ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय क्रिकेट टीम से संन्यास की अटकलें लगाई जा रही है. आर अश्विन ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच में ही संन्यास का ऐलान कर दिया था. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली के लगातार नाकाम रहने के बाद कहा जाने लगा कि यह दोनों भी इस फॉर्मेट से दूर हो सकते हैं. हालांकि रोहित ने तो एक इंटरव्यू में साफ कर दिया कि वे क्रिकेट से दूर नहीं जा रहे हैं. वहीं विराट कोहली के बारे में कहा जा रहा है कि वे इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम के साथ जा सकते हैं. इस सबके बीच स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की एक सोशल मीडिया पोस्ट ने फैंस की धड़कनें तेज कर दी.
ADVERTISEMENT
जडेजा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर टेस्ट जर्सी की फोटो पोस्ट की है. यह जर्सी सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए आखिरी टेस्ट के आखिरी दिन की है. हालांकि जडेजा ने फोटो के साथ कुछ भी लिखा नहीं है. लेकिन जिस तरह से उन्होंने फोटो पोस्ट की इससे समझा जाने लगा कि क्या वह भी साथी स्पिनर आर अश्विन की तरह टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. जडेजा टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं. जून 2024 में विश्व विजेता बनने के बाद उन्होंने इसकी घोषणा की थी. वे 36 साल के हो चुके हैं और माना जा रहा है कि करियर के आखिरी पड़ाव की तरफ हैं.
रवींद्र जडेजा का कैसा है इंटरनेशनल करियर
जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन टेस्ट खेले थे. इनमें उन्हें चार विकेट मिले थे. बल्ले से उन्होंने 135 रन बनाए थे. वे अभी तक 80 टेस्ट खेल चुके हैं. इनमें 323 विकेट ले चुके हैं और 3370 रन बना चुके हैं. वे गिने-चुने खिलाड़ियों में से हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट के साथ ही तीन हजार से ऊपर रन बनाए हैं. टेस्ट में वे चार शतक लगा चुके हैं तो गेंद से 15 बार एक पारी में पांच या इससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं. जडेजा ने 197 वनडे और 74 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं. माना जा रहा है कि वे भारत की चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में रहेंगे.