रवींद्र जडेजा ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया है. रविवार रात से ये रिपोर्ट्स आ रही हैं कि वो चेन्नई सुपर किंग्स छोड़ने वाले हैं और उनकी जगह संजू सैमसन ट्रेड डील के तहत टीम में आने वाले हैं. ऐसे में जडेजा राजस्थान रॉयल्स से जुड़ेंगे. इसके अलावा राजस्थान की टीम सैम करन को भी अपनी टीम में लेगी.
ADVERTISEMENT
कौन संभालेगा राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी? इन दो खिलाड़ियों का नाम सबसे आगे
चेन्नई का अहम हिस्सा रहे हैं जडेजा
रवींद्र जडेजा साल 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़े थे और तब से लेकर अब तक वो टीम का अहम हिस्सा रहे हैं. जडेजा एक दशक से भी ज्यादा समय तक चेन्नई का साथ दे चुके हैं. 5 खिताब में से वो तीन खिताब अपने नाम कर चुके हैं. उन्हें साल 2025 मेगा नीलामी में 18 करोड़ रुपये में खरीदा गया था. ऑलराउंडर ने 254 आईपीएल मैच खेले हैं जो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में 5वां नंबर है. वहीं वो चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी भी हैं जिन्होंने 143 विकेट लिए हैं.
साल 2023 में टीम को बनाया था चैंपियन
जडेजा के लिए सबसे अहम लम्हा साल 2023 आईपीएल फाइनल था जब उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ छक्का मारकर चेन्नई को चैंपियन बनाया था. इस दौरान गेंदबाजी में उन्होंने 20 विकेट लिए थे. वहीं बैटिंग में दो अर्धशतक के साथ कुल 301 रन बनाए थे. जडेजा ने राजस्थान के लिए पहले दो सीजन खेले थे. साल 2011 में उन्होंने कोच्चि टस्कर्स के लिए भी खेला.
राजस्थान छोड़ रहे हैं सैमसन
बता दें कि ट्रेड डील के तहत संजू सैमसन राजस्थान छोड़ेंगे और चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल होंगे. वहीं रवींद्र जडेजा राजस्थान आएंगे. चेन्नई के एक सीनियर ऑफिशियल ने पीटीआई से कहा कि, सभी जानते हैं कि हम संजू को लेने के लिए कितना ज्यादा उत्साहित हैं. लेकिन राजस्थान ने अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है. उम्मीद है कि संजू चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे. बता दें कि अगर चेन्नई और राजस्थान को ये प्रोसेस पूरा करना है तो दोनों को एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट आईपीएल गवर्निंग काउंसिल को सब्मिट करना होगा.
शमी को इंग्लैंड दौरे के लिए इनकार करना पड़ा भारी! अब इस वजह से नहीं मिल रही जगह
ADVERTISEMENT










