इंडियन प्रीमियर लीग की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शनिवार को एक्स और इंस्टाग्राम पर ऐलान किया कि वे 4 जून 2025 को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ में जान गंवाने वाले 11 फैंस के परिवारों को 25 लाख रुपए की आर्थिक मदद देंगे. 4 जून 2025 को आरसीबी की आईपीएल 2025 जीत के जश्न के दौरान एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ में 11 फैंस की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए.
ADVERTISEMENT
रोहित शर्मा- गिल और बुमराह के ब्रोंको टेस्ट से ठीक पहले एबी डिविलियर्स ने उड़ाया मजाक, कहा- इससे फेफड़े जल जाते हैं
आरसीबी ने एक्स पर पोस्ट डालते हुए कहा कि, “4 जून 2025 का दिन हमारे लिए बहुत दुखद था. हमने अपने आरसीबी परिवार के 11 सदस्यों को खो दिया. वे हमारे लिए खास थे. वे हमारे शहर, हमारे समुदाय और हमारी टीम का हिस्सा थे. उनकी कमी हमें हमेशा महसूस होगी.” “कोई भी मदद उनकी कमी को पूरा नहीं कर सकती. लेकिन पहला कदम उठाते हुए, आरसीबी ने उनके परिवारों को 25 लाख रुपए की मदद दी है. यह सिर्फ आर्थिक सहायता नहीं, बल्कि प्यार, एकता और निरंतर देखभाल का वादा है.”
“यह आरसीबी केयर्स की शुरुआत है, जो इन फैंस की याद में एक लंबे समय तक चलने वाला प्रयास होगा. हर कदम फैंस की भावनाओं, उम्मीदों और हक के साथ लिया जाएगा.''
तीन महीने बाद आरसीबी ने किया था पोस्ट
चार जून को होने वाली घटना के तीन महीने बाद आरसीबी ने कोई सोशल मीडिया पोस्ट किया और इसमें जानकारी देते हुए लिखा, हमारा शांत रहना अनुपस्थिति नहीं बल्कि दुख था. ये जगह कभी ऊर्जा, यादों और उन आनंददायक पलों से भरी पड़ी थी. जिनका आपने सबसे ज्यादा आनंद लिया. मगर चार जून के बाद से सबकुछ बदल गया. उस दिन के बाद से खामोशी ने अपनी जगह बना ली थी. इस खामोशी में हम शोक मना रहे थे और सुनकर सीख रहे हैं. धीरे-धीरे हमने सिर्फ एक रिएक्शन से बढ़कर कुछ बनना शुरू कर दिया. अब कुछ ऐसा है जिस पर हम सच में विश्वास करते हैं.
आरसीबी ने आगे लिखा, इस तरह आरसीबी केयर्स अस्तित्व में आया और ये सम्मान देने के साथ मरहम लगाने और अपने फैंस के साथ खड़े होने के साथ पैदा हुआ. हम अब जश्न मनाने नहीं बल्कि केयर के साथ अपने फैंस को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. कर्नाटक का गौरव बनने के लिए आरसीबी केयर्स...और हम हमेशा ऐसा ही करते रहेंगे.
आरसीबी ने खत्म किया 18 साल का इंतजार
आईपीएल 2025 के फाइनल में, जो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ, आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर 18 साल के लंबे इंतजार के बाद अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीती. पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 190/9 रन बनाए. लेकिन पंजाब किंग्स के लिए 191 रनों का लक्ष्य भारी पड़ गया. शशांक सिंह की नाबाद 61 रनों की पारी (30 गेंदों में) के बावजूद, वे 7 विकेट खोकर सिर्फ 184 रन ही बना सके. कृणाल पंड्या और भुवनेश्वर कुमार ने पंजाब किंग्स के दो-दो बल्लेबाजों को आउट किया, जबकि अर्शदीप सिंह और काइल जेमीसन ने पहली पारी में तीन-तीन विकेट लिए.
नितीश राणा-दिग्वेश राठी के पंगे में फंसे पांच खिलाड़ी, मैच के दौरान हुआ बवाल तो अब मिली सजा
ADVERTISEMENT