रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलरु को बड़ा झटका लगा है. आईपीएल 2025 से ठीक पहले ही टीम को नुकसान हुआ है. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोस हेजलवुड को आईपीएल की नीलामी के दौरान आरसीबी की टीम ने सबसे महंगा गेंदबाज बनाया था और 12.50 करोड़ रुपए में खरीदा था. लेकिन आईपीएल 2025 से ठीक पहले चोट के चलते उनकी सर्जरी हुई है. ऐसे में वो पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुके हैं. लेकिन अब ये भी कहा जा रहा है कि ये गेंदबाज आईपीएल 2025 से भी बाहर हो सकता है.
ADVERTISEMENT
हेजलवुड का खेलना मुश्किल
आरसीबी की टीम ने इस खिलाड़ी को लेने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के साथ जंग की थी. लेकिन अब चोट और फिर सर्जरी के बाद कहा जा रहा है कि इस खिलाड़ी का आईपीएल 2025 सीजन में खेलना मुश्किल हो सकता है.
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस जो सनराइजर्स हैदराबाद की कमान संभालेंगे उनका भी आईपीएल 2025 में खेलना मुश्किल लग रहा है. पैट कमिंस को टखने की चोट लगी है और उनकी चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना मुश्किल लग रहा है. ऐसे में अगर वो चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होते हैं तो ये गेंदबाज आईपीएल से भी बाहर हो सकता है. हालांकि अब तक कुछ भी साफ नहीं हो पाया है.
कमिंस भी बाहर
क्रिकेट. कॉम ऑस्ट्रेलिया की एक रिपोर्ट के अनुसार पैट कमिंस और जोस हेजलवुड को ठीक होने में काफी ज्यादा समय लग सकता है. जब तक दोनों पूरी तरह ठीक नहीं हो जाएंगे तब तक दोनों का खेलना मुश्किल है. ऐसे में आईपीएल में भी दोनों का हिस्सा लेना मुश्किल लग रहा है.
हेजलवुड ने बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा हाफ पिंडली की चोट के चलते मिस किया था. पिंडली की चोट ने उन्हें श्रीलंका के खिलाफ भी दो मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर रखा था. लेकिन अब उन्हें एक और चोट परेशान कर रही है. इस बीच कैमरन ग्रीन पहले ही ये पुष्टि कर चुके हैं कि वो आईपीएल 2025 मिस करेंगे. मिचेल मार्श भी चोटिल हैं और वो चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में उनका खेलना मुश्किल लग रहा है.
ये भी पढ़ें
ADVERTISEMENT