टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत जल्द ही अपनी रिकवरी शुरू कर सकते हैं. पंत बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में जाएंगे जहां वो मेडिकल टीम के साथ पैर की चोट की रिकवरी पर काम करेंगे. लेकिन इससे पहले पंत मुंबई पहुंचे हैं जहां वो एक्सपर्ट्स की राय लेंगे और फिर अपनी रिकवरी की शुरुआत करेंगे. पंत को ये चोट इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान लगी थी. चौथे टेस्ट में क्रिस वोक्स की गेंद सीधे उनके पांव पर जा लगी जिसके चलते उनका पैर फ्रैक्चर हो गया. इसके चलते बैटर को रिटायर हर्ट होना पड़ा.
ADVERTISEMENT
दुबई की हरी पिच ने बढ़ाई टीम इंडिया की मुश्किलें, क्या तीन स्पिनर होंगे रणनीति का हिस्सा? गेंदबाजी कोच ने दे दिया जवाब
ऋषभ पंत इस दौरान काफी ज्यादा दर्द में थे. लेकिन चोट के बावजूद पंत क्रीज पर आए जहां उन्हें रिटायर हर्ट होना पड़ा. इसके ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभाई. वहीं पंत 5वें टेस्ट में भी उपलब्ध नहीं हुए और तभ भी जुरेल ने ही विकेटकीपिंग की.
वेस्टइंडीज सीरीज में हो सकती है पंत की वापसी
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खत्म होने के बाद भी पंत लंदन में ही थे. कुछ दिन पहले ही वो भारत लौटे हैं. ऐसे में अब वो बेंगलुरु रिकवर होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. 27 साल का खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 अक्टूबर से शुरू होने वाली सीरीज में हिस्सा ले सकता है. पहला टेस्ट अहमदाबाद में खेला जाएगा. इसके बाद दिल्ली में दूसरे टेस्ट का आयोजन होगा.
पंत सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव हैं और लगातार अपनी रिकवरी की फोटो और वीडियो डालते रहते हैं. पंत ने हाल ही में अपने पांव की फोटो डाली थी जिसमें उन्होंने कैप्शन लिखा था कि ये कब ठीक होगा. पंत एक ऐसे बैटर हैं जो अपने खेल से विरोधी टीम को पस्त करने के लिए जाने जाते हैं. पंत अक्सर दबाव में और शानदार प्रदर्शन करते हैं.
पंत की अगर टीम इंडिया के भीतर वापसी होती है तो ये भारत के लिए अच्छी खबर होगी और टीम होम सीरीज पर विरोधी टीम पर पूरी तरह भारी पड़ सकती है. इससे पहले भारत को घर पर ही न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मिली थी.
ADVERTISEMENT