विराट की कप्तानी वाली टीम को रियान पराग ने धोया, 50 गेंद में उड़ाया आतिशी शतक, देखिए कैसे मनाया जश्न

राजस्‍थान रॉयल्‍स के रियान पराग ने T20 टूर्नामेंट में तूफानी शतक ठोका. उन्‍होंने 50 गेंदों में 100 रन पूरे किए. पराग ने अपना शतक छक्‍के के साथ पूरा किया

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

रियाग पराग ने तूफानी शतक ठोका

पराग ने 56 गेंदों में 119 रन बनाए

50 गेंदों शतक पूरा किया

राजस्‍थान रॉयल्‍स के स्‍टार बल्‍लेबाज रियान पराग ने तूफानी शतक ठोक दिया है. उन्‍होंने 50 बॉल में अपनी सेंचुरी पूरी की. इतना ही नहीं, अपनी कमाल की बल्‍लेबाजी के दम पर उन्‍होंने अपनी टीम को चैंपियन भी बना दिया. पराग ने भैरब चंद्र महंती मेमोरियल टी20 टूर्नामेंट में असम की कप्‍तानी की थी. झारखंड के खिलाफ फाइनल में पराग ने मैच विनिंग पारी खेली. उन्‍होंने 56 गेंदों में 119 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 11 छक्‍के शामिल है. उनकी पारी विराट सिंह की टीम झारखंड पर भारी पड़ी. 

 

पराग के बल्‍ले से उस समय तूफानी पारी निकली, जब असम ने शुरुआती दो ओवर्स में ही अपने ओपनर्स गंवा दिए थे. असम का स्‍कोर एक समय 20 रन पर 2 विकेट हो गया था. इसके बाद कप्‍तान पराग नंबर 4 पर बल्‍लेबाजी करने उतरे. उन्‍होंने 29 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की. उन्‍होंने झारखंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी.

 

 

 

छक्‍के के साथ शतक

 

पराग ने छक्‍के के साथ अपनी सेंचुरी पूरी की. 17वें ओवर तक वो 99 रन पर पहुंच गए थे. 18वें के लिए अटैक पर मोनू सिंह आए. मोनू सिंह ने लेग स्‍टंप पर लो फुल टॉस गेंद फेंकी, मगर इस पर पराग ने सीधा छक्‍का लगाया. इस छक्‍के के साथ उन्‍होंने अपने 100 रन भी पूरे कर लिए. हालांकि नो बॉल ड्रामे और दो छक्‍के और लगाने के बाद अगले ओवर में पराग आउट हो गए. पवेलियन लौटने से पहले पराग ने अपनी टीम की जीत की कहानी लिख दी थी. असम ने 53 रन से मुकाबला जीतकर पहला खिताब भी जीत लिया. पराग प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे. 

 

ये भी पढ़ें-

 

KL Rahul : विराट कोहली से लेकर इशान किशन और गिल तक, राहुल की कप्तानी में खिलाड़ियों ने बनाए ये 11 बड़े कीर्तिमान

World Cup 2023 prize money का ऐलान, विजेता टीम पर बरसेगा छप्परफाड़ पैसा, जानिए इनामी रकम का पूरा गणित

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share