रोहित शर्मा ने ICC इवेंट जीतने पर द्रविड़ को दिया क्रेडिट पर गंभीर का नहीं लिया नाम, कहा- चैंपियंस ट्रॉफी में तो हमने...

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीता तब राहुल द्रविड़ हेड कोच थे. इसके बाद 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती तब तक गौतम गंभीर हेड कोच बन चुके थे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

ROHIT SHARMA

ऑस्ट्रेलिया में 10 रन बनाते ही इतिहास रच देंगे रोहित शर्मा (Photo: ITG)

Story Highlights:

राहुल द्रविड़ 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के हेड कोच पद से हट गए थे.

राहुल द्रविड़ का हेड कोच और रोहित शर्मा की कप्तानी का कार्यकाल साथ-साथ शुरू हुआ था.

रोहित शर्मा ने 9 महीने के अंदर भारत के दो आईसीसी ट्रॉफी जीतने पर राहुल द्रविड़ का तो जिक्र किया लेकिन गौतम गंभीर का नाम नहीं लिया. भारतीय वनडे क्रिकेट टीम की कप्तानी से हटाए जाने के बाद वे 7 अक्टूबर को CEAT Cricket Rating awards में शामिल हुए थे. यहां उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर सम्मानित किया गया. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था. तब राहुल द्रविड़ हेड कोच थे. मार्च 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के समय गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच थे.

पृथ्वी शॉ का मुंबई के खिलाड़ियों से झगड़ा, अंपायर को करना पड़ा शांत, देखिए Video

रोहित ने अपने भाषण में कहा कि राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में जो प्रक्रिया अपनाई गई उससे भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती. उन्होंने कहा कि उनके साथ मिलकर टीम में एक नई विचारधारा लाई गई थी और सबने इसे अपनाया था. इसी के नतीजे के तौर पर भारत दो आईसीसी इवेंट जीतने में सफल रहा. ये कामयाबियां 2023 वर्ल्ड कप में हार के बाद मिली थी.

रोहित शर्मा ने बताया भारत ने कैसे जीती आईसीसी ट्रॉफी

 

रोहित ने भारत के आईसीसी ट्रॉफी जीतने को लेकर कहा, 'मुझे उस टीम से प्यार है. मुझे उनके साथ खेलने में मजा आया और यह ऐसा सफर था जिसमें हम कई सालों से साथ थे. यह एक या दो साल की बात नहीं है. यह कई सालों की मेहनत थी. हम कई बार वह ट्रॉफी जीतने के करीब पहुंचे लेकिन जीत नहीं पाए. तब सबने फैसला किया कि हमें कुछ अलग करने की जरूरत है. यह एक या दो खिलाड़ियों से नहीं हो सकता था. हमें सबका साथ चाहिए था जो सबने ऐसा किया.'

रोहित ने आगे कहा,

सभी खिलाड़ी जो उस टूर्नामेंट (चैंपियंस ट्रॉफी) में खेले उन सबका सोचना था कि किस तरह से मैच जीतना है और कैसे खुद को चुनौती देना है. किसी भी तरह से लापरवाह नहीं होना है. हमने इस तरह की क्वालिटी लाने की कोशिश की और हमने सोचा कि बार-बार ऐसा करना है. सबको इस प्रोसेस में मजा आया. जब हमने पहला मैच जीता तो उसे किनारे कर दिया और अगले मैच पर ध्यान लगाया. यह टीम ने अच्छा किया और इससे मुझे और राहुल भाई को तब मदद मिली जब हम टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी कर रहे थे और फिर चैंपियंस ट्रॉफी में तो हमने इसे ही जारी रखा. 2023 में हालांकि हम फाइनल में जीत नहीं पाए.

रोहित शर्मा को वनडे कप्तानी से हटाया गया

 

रोहित शर्मा को हाल ही में भारतीय टीम की कप्तानी से हटा दिया. वे टी20 और टेस्ट से रिटायर हो चुके हैं. अब केवल वनडे खेलते हैं. रोहित की जगह शुभमन गिल भारत की वनडे टीम के कप्तान बनाए गए.

'बैटिंग सुधारो, ODI में मिलेगा मौका', धाकड़ स्पिनर को गंभीर ने दिया मैसेज

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share