रोहित शर्मा और हरमनप्रीत कौर को पद्मश्री अवॉर्ड, इन खिलाड़ियों को भी मिला सम्मान

भारत के वर्ल्ड चैंपियन कप्तान रोहित शर्मा और हरमनप्रीत कौर क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ योगदान देने के लिए पद्मश्री अवॉर्ड से नवाजे जाएंगे. रविवार को पद्म अवॉर्ड की घोषणा की गई, जिसमें रोहित, हरमनप्रीत समेत कुल 9 खिलाड़ियों को पद्म अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

रोहित शर्मा और हरमनप्रीत कौर ने भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाया था. (PC: Getty)

Story Highlights:

रोहित शर्मा और हरमनप्रीत कौर ने भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाया था.

विजय अमृतराज पद्म भूषण से नवाज जाएंगे

भारत के वर्ल्ड चैंपियन कप्तान रोहित शर्मा और हरमनप्रीत कौर क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ योगदान देने के लिए पद्मश्री अवॉर्ड से नवाजे जाएंगे. गणतंत्र दिवस 2026 की पूर्व संध्या यानी रविवार को पद्म अवॉर्ड की घोषणा की गई, जिसमें रोहित, हरमनप्रीत समेत कुल 9 खिलाड़ियों को पद्म अवॉर्ड के लिए चुना गया. भारत के दिग्गज टेनिस ख‍िलाड़ी विजय अमृतराज पद्म भूषण से नवाज जाएंगे.अमृतराज इस साल पद्म भूषण पाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं. पद्म भूषण भारत का तीसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान है, जबकि पद्म श्री चौथे स्थान पर है‌‌‌‌‌.

पर्थ स्कॉर्चर्स ने छठी बार जीती BBL, स्टार्क-स्मिथ की सिक्सर्स को मिली हार

रोहित शर्मा, हरमनप्रीत कौर, बलदेव सिंह, हाई जंपर प्रवीण कुमार, भगवान दास राईकवार, के पजनीवेल, गोलकीपर सविता पूनिया पद्मश्री अवॉर्ड से नवाजे जाएंगे. रोहित की कप्तानी में भारत लगातार दो साल दो आईसीसी ट्रॉफी जीता. 2024 में टी20 वर्ल्ड कप और फिर 2025 में भारत ने रोहित की कप्तानी में चैंपियन ट्रॉफी जीता था. वहीं हरमनप्रीत की कप्तानी में भारतीय महिला टीम पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनी. पिछले साल महिला टीम ने वर्ल्ड कप जीता था. वह ICC महिला विश्व कप ट्रॉफी उठाने वाली पहली भारतीय कप्तान बनीं. 

इन दिग्गजों को भी मिला सम्मान

दिग्गज हॉकी ख‍िलाड़ी बलदेव सिंह ने भारत को कई बड़े हॉकी ख‍िलाड़ी दिए. उन्होंने रानी रामपाल, हरपाल सिंह, नवजोत कौर समेत 80 से ज्यादा प्लेयर्स के इंटरनेशनल करियर को दिशा दी. इस लिस्ट में भगवानदास रैकवार का भी नाम है, जिन्हें बुंदेली युद्ध कला (Bundeli war art) के संरक्षण, प्रशिक्षण और प्रचार के लिए सम्मानित किया गया है. उन्होंने बुंदेली युद्ध कला (जिसमें तलवारबाजी, लाठी-डंडा और अन्य पारंपरिक तकनीकें शामिल हैं)  के लिए काम किया. पुडुचेरी के के. पजनीवेल को प्राचीन तमिल हथियार-आधारित मार्शल आर्ट, सिलांबम को बढ़ावा देने के लिए पद्म श्री से सम्मानित किया गया है

 जॉर्जिया के व्लादिमीर मेस्टविरीश्विली को मरणोपरांत पद्म श्री दिया जाएगा. इन भारतीय रेसलिंग में बहुत बड़ा योगदान है. उनकी देखरेख में सुशील कुमार और योगेश्वर दत्त ने ओलिंपिक में कमाल किया था. 

पद्म पुरस्कार 2026:

  • विजय अमृतराज- पद्म भूषण
  • रोहित शर्मा - पद्म श्री
  • प्रवीण कुमार- पद्म श्री
  • हरमनप्रीत कौर - पद्म श्री
  • बलदेव सिंह - पद्म श्री
  • भगवान दास राईकवार- पद्म श्री
  • के पजनीवेल- पद्म श्री
  • सविता पूनिया- पद्म श्री
  • व्लादिमीर मेस्टविरीश्विली (जॉर्जिया)- पद्म श्री

BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से A+ कैटेगरी को क्यों हटाया जाएगा? सैकिया ने बताई वजह

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share