Rohit Sharma : रोहित शर्मा की जगह ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया का ये दिग्गज करेगा कप्तानी, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले मिला बड़ा संकेत

IND vs NZ : न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बीसीसीआई ने बड़ा कदम उठाते हुए जसप्रीत बुमराह को एक अहम जिम्मेदारी दी है और वह उपकप्तान बनाए गए हैं.

Profile

SportsTak

एक मैच के दौरान टेस्ट टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा

Rohit Sharma

Highlights:

Rohit Sharma : न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान

Rohit Sharma : जसप्रीत बुमराह को मिली अहम जिम्मेदारी

Rohit Sharma : न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए जैसे ही टीम इंडिया का ऐलान हुआ. उसके बाद से ये बात साफ़ हो गई कि अगर रोहित शर्मा भारत के आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहला टेस्ट मैच मिस करते हैं तो उनकी जगह कौन कप्तानी का भार संभाल सकता है. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बीसीसीआई ने बड़ा कदम उठाते हुए जसप्रीत बुमराह को को एक अहम जिम्मेदारी दी है. 


जसप्रीत बुमराह बने उपकप्तान 


दरअसल, बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया. रोहित शर्मा जहां कप्तानी करते नजर आएंगे. वहीं टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अब टीम इंडिया का उपकप्तान चुना गया है. जबकि इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान कोई भी उपकप्तान नहीं चुना गया था. लेकिन अब बुमराह न्यूजीलैंड के सामने मैदान में रोहित के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खेलते नजर आएंगे. 

रोहित की जगह बुमराह संभाल सकते हैं कप्तानी 


अब बुमराह के उपकप्तान बनने के बाद से ही कयास लगाए जाने लगे हैं कि रोहित शर्मा अगर ऑस्ट्रेलिया दौरे का पहला टेस्ट मैच व्यक्तिगत कारणों के चलते मिस करते हैं तो उनकी जगह जसप्रीत बुमराह ही टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आएंगे. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद टीम इंडिया अपने ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से पर्थ के ऐतिहासक मैदान में खेलेगी. जबकि दूसरे टेस्ट मैच से मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ रोहित शर्मा टीम इंडिया से जुड़ जाएंगे. 


न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया :-  रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव , मो. सिराज, आकाश दीप. 

ट्रैवलिंग रिजर्व: हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, मयंक यादव और प्रसिद्ध कृष्णा.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share