रोहित शर्मा ने संन्यास की अटकलों के बीच पोस्ट किया फैंस की धड़कनें बढ़ाने वाला वीडियो, टेस्ट क्रिकेट की दिखाई खास झलक

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो पोस्ट किया. उन्होंने इसमें साल 2024 के सभी उतार-चढ़ाव को दिखाया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

रोहित शर्मा

Highlights:

रोहित शर्मा अभी भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं.

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बैटिंग और कप्तानी दोनों से नाकाम रहे हैं.

रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में पिछली 14 पारियों में केवल 155 रन बना सके हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो पोस्ट किया. उन्होंने इसमें साल 2024 के सभी उतार-चढ़ाव को दिखाया. साथ ही टेस्ट क्रिकेट को लेकर भी एक खास फोटो पोस्ट की. रोहित ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर लिखा, सभी उतार और चढ़ाव के लिए और इन सबके बीच जो कुछ हुआ उसके लिए शुक्रिया 2024. रोहित ने इस वीडियो में टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने, पिता बनने, इंग्लैंड को हराने और टेस्ट में निराशा की झलक दिखाई है. रोहित अभी भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं. यहां पर वे बैटिंग और कप्तानी दोनों से नाकाम रहे हैं. वे पांच पारियों में 31 रन बना पाए हैं. ऐसे में उन्हें संन्यास लेने की सलाहें मिल रही हैं और कहा जा रहा है कि सिडनी टेस्ट में नहीं चले तो वे टेस्ट को अलविदा कह सकते हैं.

रोहित ने जो वीडियो पोस्ट किया है उसमें वे सबसे पहले आईपीएल के दौरान मुंबई इंडियंस के लिए खेलने के दौरान होली खेलते, पत्नी रितिका सजदेह के साथ एड शूट के दौरान मस्ती करते दिखाई देते हैं. इसके बाद बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी के साथ दिखाई देते हैं. उन्होंने इंग्लैंड के साथ घरेलू टेस्ट सीरीज में 'गार्डन में घूमने वाले बंदे' वाली इंस्टा पोस्ट को भी वीडियो में जगह दी है तो साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट जीतने की झलक भी दिखाई है. इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप जीतने, मुंबई में जश्न और डांस वाले पल भी दिखाए हैं. 

 

रोहित के वीडियो में इस फोटो ने खींचा ध्यान

 

रोहित के वीडियो के आखिरी सैकेंड्स में टेस्ट जर्सी में उनकी एक फोटो दिखाई देती है. इसमें वे सिर नीचे हुए जाते हुए दिखते हैं. इसके जरिए शायद यह मैसेज मिलता है कि साल 2024 के दूसरे हाफ में टेस्ट क्रिकेट में उनका प्रदर्शन उम्मीदों के अनुसार नहीं रहा. रोहित टेस्ट में पिछली 14 पारियों में 155 रन ही बना सके हैं. इसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज की नाकामी भी शामिल है.

रोहित ने शानदार रिकॉर्ड्स के साथ T20I से लिया संन्यास

 

रोहित ने हालांकि टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. वे टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन के रिकॉर्ड के साथ रिटायर हुए. उन्होंने T20I में 159 मैच में 32.05 की औसत और 140.89 की स्ट्राइक रेट से 4231 रन बनाए.

ये भी पढ़ें

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share