'रोहित-कोहली भाई मुझे लगा टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे', वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया से बाहर रहने पर शुभमन गिल का बड़ा खुलासा, कहा - उन दोनों को...

टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 जिताने वाले भारत के सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर शुभमन गिल ने खोला बड़ा राज.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शुभमन गिल

Highlights:

भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में लहराया था जीत का तिरंगा

शुभमन गिल नहीं थे टीम इंडिया का हिस्सा

शुभमन गिल का दर्द आया बाहर

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के सामने बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. इसके ठीक बाद साल 2024 में टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए वेस्टइंडीज जाना था. पहले माना जा रहा था कि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ी इस वर्ल्ड कप से दूर रह सकते हैं. लेकिन रोहित और कोहली दोनों ने टी20 क्रिकेट में वापसी की. जिससे टीम इंडिया के प्रिंस कहे जाने वाले शुभमन गिल टी20 टीम इंडिया में जगह नहीं बना सके और अब उनका दर्द बाहर आया. 

शुभमन गिल का बड़ा खुलासा 


वनडे टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में टी20 वर्ल्ड कप 2024 को मिस करते हुए कहा, 

2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद हमें यकीन नहीं था कि रोहित भाई या विराट भाई टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे और उन्हें वह टूर्नामेंट जीतते देखना मेरे लिए बहुत संतोषजनक था. मुझे लगता है कि उस जीत के साथ हमने ICC ट्रॉफी नहीं जीतने का सिलसिला समाप्त किया और मुझे सच में विश्वास है कि ये भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कुछ जादुई और कुछ आने वाले स्पेशल की शुरुआत है.


शुभमन गिल ने आगे टी20 वर्ल्ड कप 2024 की जीत को याद करते हुए कहा, 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतना बेहद संतोषजनक था. मुझे याद है कि मैं उस समय अपने सबसे अच्छे दोस्तों के साथ वाशिंगटन में अभ्यास कर रहा था. मैंने आखिरी चार ओवर देख और पूरा मैच नहीं देखा, लेकिन उन अंतिम ओवरों को देखना और खुद की टीम को जीतते देखना बहुत राहत देने वाला था. खासकर पिछले वनडे वर्ल्ड कप के बाद ये बहुत बड़ी बात थी. 

बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में वनडे टीम इंडिया साल 2023 का वनडे वर्ल्ड कप नहीं जीत सकी थी और इससे टीम के कई खिलाड़ियों का आत्मविश्वास डगमगा गया था. लेकिन साल 2024 में भारतीय टीम ने शानदार शरूआत करते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता और अब टीम इंडिया आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को भी अपने नाम करना चाहेगी. 

ये भी पढ़ें:- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share