बड़ी खबर: रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल मुंबई रणजी टीम में शामिल, 10 साल बाद खेलता दिखेगा हिटमैन, जानिए कौन करेगा कप्तानी

रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल को रणजी ट्रॉफी 2024-25 में मुंबई के अगले मुकाबले के लिए चुना गया है. इन दोनों को जम्मू कश्मीर के खिलाफ 23 जनवरी से होने वाले अगले मुकाबले के लिए मुंबई रणजी टीम में शामिल किया गया है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

प्रैक्टिस सेशन के दौरान रोहित शर्मा

Highlights:

मुंबई को रणजी ट्रॉफी में अगला मुकाबला जम्मू कश्मीर में घर पर ही खेलना है.

रोहित शर्मा आखिरी बार 10 साल पहले 2015 में यूपी के खिलाफ रणजी मुकाबला खेले थे. 

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने 20 जनवरी को रणजी स्क्वॉड का ऐलान किया.

रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल को रणजी ट्रॉफी 2024-25 में मुंबई के अगले मुकाबले के लिए चुना गया है. इन दोनों को जम्मू कश्मीर के खिलाफ 23 जनवरी से होने वाले अगले मुकाबले के लिए मुंबई रणजी टीम में शामिल किया गया है. यह मैच मुंबई में ही बांद्रा कुर्ला क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है. इस मुकाबले के लिए श्रेयस अय्यर भी स्क्वॉड का हिस्सा हैं जबकि अजिंक्य रहाणे मुंबई की कप्तानी संभालेंगे. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने 20 जनवरी को स्क्वॉड का ऐलान किया.

रोहित शर्मा ने 18 जनवरी को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वॉड के ऐलान के वक्त कहा था कि वे मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी मैच के लिए उपलब्ध होंगे. वे 10 साल बाद इस टूर्नामेंट में खेलते दिखेंगे. रोहित आखिरी बार 10 साल पहले 2015 में यूपी के खिलाफ रणजी मुकाबला खेले थे.

मुंबई रणजी स्क्वॉड में कौन-कौन शामिल

 

जम्मू कश्मीर के खिलाफ मुकाबले के लिए मुंबई की टीम सितारों से सजी है. रोहित, जायसवाल के अलावा रहाणे, अय्यर, शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर जैसे नाम भी शामिल हैं. पृथ्वी शॉ को लेकिन जगह नहीं मिल पाई. मुंबई अभी ग्रुप ए में पांच मैचों के बाद 22 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है. इस ग्रुप से बड़ौदा सबसे आगे है जिसके पास 27 अंक है और जम्मू कश्मीर 23 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है.

BCCI के फरमान के बाद रणजी के रण में उतरे दिग्गज

 

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में सभी खिलाड़ियों से घरेलू क्रिकेट के लिए उपलब्ध रहने को कहा है. इसके बाद रोहित मुंबई के साथ प्रैक्टिस करते देखे गए थे तो जायसवाल ने भी ऐसा ही किया था. वहीं ऋषभ पंत दिल्ली, शुभमन गिल पंजाब, रवींद्र जडेजा सौराष्ट्र, मोहम्मद सिराज हैदराबाद के लिए रणजी ट्रॉफी मैच खेलते दिखेंगे. विराट कोहली और केएल राहुल अलग-अलग चोटों की वजह से इस टूर्नामेंट से दूर हैं. कहा जा रहा है कि दोनों 

मुंबई रणजी ट्रॉफी स्क्वॉड

 

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, आयुष म्हात्रे, श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), आकाश आनंद (विकेटकीपर), तनुष कोटियन, शम्स मुलानी, हिमांशु सिंह, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, सिलवेस्टर डिसूजा, रोयस्टन डियाज, कर्ष कोठारी.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share