सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड के करीब पहुंचे जो रूट तो मास्टर ब्लास्टर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मैंने नागपुर में...

जो रूट सचिन के टेस्ट रनों के रिकॉर्ड के करीब पहुंच रहे हैं. ऐसे में सचिन ने कहा कि मैंने नागपुर में जब इनको डेब्यू टेस्ट में देखा था तभी लग गया था कि ये बड़ा खिलाड़ी बनेगा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

शतक के बाद फैंस का धन्यवाद करते जो रूट

Story Highlights:

सचिन तेंदुलकर ने रूट को लेकर बड़ा बयान दिया है

सचिन ने कहा कि उनके डेब्यू में ही मुझे पता चल गया था कि वो बड़े खिलाड़ी बनेंगे

भारत के लेजेंड्री बैटर सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में जो रूट को लेकर बड़ा बयान दिया है. जो रूट वर्तमान में इकलौते ऐसे एक्टिव क्रिकेटर हैं जो सचिन के टेस्ट रिकॉर्ड के बेहद करीब हैं. जो रूट टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले बैटर हैं. उन्होंने ये कारनामा भारत- इंग्लैंड के बीच खत्म हुई सीरीज के दौरान किया था. इंग्लैंड के बैटर ने अपने करियर में 13, 543 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनकी औसत 51.29 की है. रूट के नाम 39 शतक और 66 फिफ्टी है.

एशिया कप में डेब्‍यू कर रहे ओमान की टीम का ऐलान, पंजाब में जन्‍में धुरंधर को मिली कप्‍तानी

नागपुर में सचिन ने रूट को पहली बार देखा

रूट सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब हैं. सचिन के टेस्ट रन की बात करें तो उन्होंने 200 मैचों में 15,921 रन बनाए हैं. हाल ही में तेंदुलकर से रूट को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, मैंने जो रूट को पहली बार नागपुर के मैदान पर साल 2012 में बैटिंग करते देखा था. लेजेंड्री बैटर ने कहा कि, वो रूट को देखकर काफी प्रभावित हुए थे और उन्होंने कहा था कि ये खिलाड़ी भविष्य में इंग्लैंड का कप्तान बनेगा.

रूट को लेकर कर दी थी भविष्यवाणी

तेंदुलकर ने आस्क मी एनीथिंग में कहा कि, 13,000 रन के पार जाना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है. ऐसे में ये खिलाड़ी अभी भी तेजी से आगे बढ़ रहा है. साल 2012 में डेब्यू टेस्ट में नागपुर में पहली बार मैंने रूट को देखा था. उन्हें देखकर लगा कि वो भविष्य में इंग्लैंड के कप्तान बन सकते हैं. वो शानदार तरीके से स्ट्राइक रोटेट करते हैं. मुझे शुरुआत में ही लग गया था कि वो बड़ा खिलाड़ी बनेंगे.

बता दें कि कोविड के बाद रूट की बैटिंग और ज्यादा खतरनाक हो गई. उन्होंने 61 मैचों की 111 पारी में 56.63 की औसत के साथ 5720 रन बनाए. रूट ने 22 शतक और 17 फिफ्टी ठोकी. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान के लिए आगामी दौरा काफी मुश्किल रहने वाला है क्योंकि उनकी टक्कर एशेज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगी.

सचिन तेंदुलकर ने बेटे अर्जुन की सगाई पर लगाई मुहर, बेटी सारा को दी सलाह का भी किया खुलासा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share