सचिन और युवराज ने मिलकर धमाका कर दिया है. दोनों ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए मिलकर 15 छक्के लगाए. सचिन और युवराज के दम पर उनकी टीम ने 50 ओवर में चार विकेट पर 348 रन बनाए. मैंस अंडर 23 स्टेट ट्रॉफी वनडे मैच में राजस्थान और असम के बीच खेले गए मुकाबले में सचिन और युवराज ने बल्ले से कोहराम मचाया. पहले बैटिंग करते उतरी राजस्थान ने 50 ओवर ने चार विकेट पर 348 रन बनाए. सचिन यादव ने 87 गेंदों में 100 रन बनाए, जबकि युवराज सिंह ने 72 गेंदों में नॉटआउट 98 रन बनाए. वो महज दो रन से सेंचुरी से चूक गए.
ADVERTISEMENT
ओवर पूरा होने की वजह से युवराज अपना शतक पूरा नहीं कर पाए. दोनों ने मैदान पर जमकर तबाही मचाई. दोनों ने चौके छक्कों की बारिश की. सचिन ने अपनी तूफानी पारी में 8 चौके और सात छक्के लगाए. वहीं युवराज ने अपनी पारी में 6 चौके और छक्के लगाए. इन दोनों के अलावा कप्तान करण लाम्बा ने 64 गेंदों में 51 रन और बी वी शर्मा ने 18 गेंदों में नॉटआउट 43 रन बनाए. ओपनर अरुण कुमार शर्मा ने 44 गेंदों में 30 रन और जयंत ने 17 गेंदों में 18 रन बनाए. असम के गेंदबाज शुभम गुप्ता ने दो विकेट, जबकि अमलानज्योति दास और बिशाल रॉय को एक- एक सफलता मिली.
सचिन ने दिलाई शानदार शुरुआत
ओपनर अरुण और सचिन ने मिलकर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच 86 रन की पार्टनरशिप हुई. अरुण के पवेलियन लौटने के बाद सचिन को जयंत का साथ मिला, मगर जयंत उनके साथ लंबी पार्टनरशिप नहीं कर पाए. राजस्थान को 16.5 ओवर में जयंत के रूप में 108 रन पर दूसरा झटका लगाए. दूसरा विकेट जल्दी गिरने के बाद सचिन और कप्तान करण ने मिलकर पारी को संभाला. सचिन 28.1 ओवर में बिशाल का शिकार बने.
सचिन और करण के बीच 59 रन की पार्टनरशिप हुई थी. इस पार्टनरशिप के टूटने के बाद करण और युवराज के बीच 96 गेंदों में 75 रन की पार्टनरशिप हुई. लांबा के आउट होने के बाद युवराज शर्मा के बाद अटूट 106 रन की पार्टनरशिप करके असम के सामने 349 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा. राजस्थान ने एक रन से ये मुकाबला जीता. असम की टीम 49.4 ओवर में 347 रन पर ऑलआउट हो गई.
ये भी पढ़ें
- IND vs AUS: क्या ऑस्ट्रेलिया को जायसवाल की जगह कोहली को रन आउट करना था? स्टीव स्मिथ ने दी अनोखी प्रतिक्रिया
- विराट कोहली को लेकर ऑन एयर इरफान पठान से भिड़े संजय मांजरेकर, बोले-अगर आप मुझे बात नहीं करने देना चाहते हैं तो...
- Virat Kohli Fight: विराट कोहली की फिर हुई लड़ाई, आउट होने के बाद मजाक उड़ा रहे ऑस्ट्रेलियाई फैंस से उलझे, भारतीय स्टार को अंदर लेकर गए गार्ड, Video