शुभमन गिल के साथी की पसली मे हुई इंजरी, जानिए कितने समय तक रहेगा बाहर ?

Sai Sudharsan : टीम इंडिया को नए साल की शुरुआत में बड़ा झटका लगा है. शुभमन गिल के साथ खेलने वाले युवा बल्लेबाज़ साई सुदर्शन की पसली में फ्रैक्चर हो गया है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Sai Sudharsan and Shubman Gill

साई सुदर्शन और शुभमन गिल

Story Highlights:

Sai Sudharsan : साई सुदर्शन की पसली में फ्रैक्चर

Sai Sudharsan : आईपीएल 2026 में गुजरात के लिए खेलने की उम्मीद

IND vs NZ: नए साल के आगाज में ही टीम इंडिया को एक तगड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल के साथी बल्लेबाज़ साई सुदर्शन की पसली में चोट लग गई है. टेस्ट टीम इंडिया और आईपीएल में गिल की कप्तानी में खेलने वाले साई सुदर्शन इन दिनों बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में हैं, जहां उनकी पसली में चोट की पुष्टि हुई है.

साई सुदर्शन को कब हुई इंजरी?

दरअसल, 26 दिसंबर 2025 को विजय हजारे ट्रॉफी के एक मैच के दौरान साई सुदर्शन विकेटों के बीच दौड़ लगाते समय असहज महसूस करने लगे. इससे ठीक एक सप्ताह पहले नेट्स में अभ्यास के दौरान गेंद उनकी पसली पर लगी थी. जब साई का स्कैन कराया गया तो उनकी दाहिनी ओर की सातवीं पसली के एंटीरियर कॉर्टेक्स में फ्रैक्चर सामने आया. इसके चलते साई को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रखा गया है. अगले 7 से 10 दिनों तक उनकी लोअर बॉडी स्ट्रेंथ पर काम किया जाएगा और इसके बाद ही अपर बॉडी ट्रेनिंग शुरू होगी. यानी साई सुदर्शन को कुछ समय तक मैदान से बाहर रहना पड़ सकता है. इसी वजह से वह विजय हजारे ट्रॉफी के अगले मैचों से भी बाहर हो सकते हैं.

साई सुदर्शन कब मैदान में नजर आ सकते हैं?

तमिलनाडु के लिए खेलने वाले ओपनर साई सुदर्शन अब तक विजय हजारे ट्रॉफी में दो मैच खेल चुके थे, जिसमें उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया था. हालांकि अब इस टूर्नामेंट में उनका खेलना मुश्किल नजर आ रहा है. टीम इंडिया को अगला टेस्ट मैच इस साल अगस्त में खेलना है और तब तक साई के पूरी तरह फिट होने की उम्मीद है. इससे पहले वह आईपीएल 2026 सीजन में शुभमन गिल के साथ गुजरात के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं. साई सुदर्शन ने अब तक भारत के लिए छह टेस्ट मैचों में 302 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें :- 

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेमियन मार्टिन की कैसी है तबीयत? गिलक्रिस्ट ने दी अपडेट

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम इंडिया को मिली बड़ी सौगात, नए सदस्य की एंट्री

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share