एशेज सीरीज के दौरान, ऑस्ट्रेलियाई टीम जब बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेलने मेलबर्न के मैदान में उतरी, तभी दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी डेमियन मार्टिन की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. 54 साल के मार्टिन मेनिनजाइटिस नामक गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. उन्हें गोल्ड कोस्ट यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें कोमा में रखा गया था. अब उनकी सेहत के बारे में पूर्व खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट ने अपडेट दी है.
बीते 24 घंटे में काफी सुधार हुआ है और उनकी तमाम रिपोर्ट्स में सकारात्मक संकेत मिले हैं. इसलिए उनके जल्द ठीक होने की उम्मीद है. वो एक बेहतरीन खिलाड़ी होने के साथ-साथ शानदार इंसान भी हैं और जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे.
मार्टिन को कौन सी बीमारी है?
बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन, यानी 26 दिसंबर को मार्टिन को अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कोमा में रखने का फैसला किया, जिसके बाद उनकी स्थिति नाजुक बनी रही. मार्टिन मेनिनजाइटिस बीमारी से ग्रस्त हैं, जिसमें मरीज के दिमाग और रीढ़ की हड्डी के चारों ओर सूजन आ जाती है और स्थिति गंभीर हो जाती है.
मार्टिन का कैसा रहा करियर?
मार्टिन के करियर पर नजर डालें तो साल 1992 से 2006 तक वह ऑस्ट्रेलियाई टीम का अहम हिस्सा रहे. उन्होंने 67 टेस्ट मैचों में 46.37 की औसत से 4,406 रन बनाए, जबकि 208 वनडे मैचों में 40.80 की औसत से 5,346 रन दर्ज हैं. टेस्ट में मार्टिन ने 13 शतक और वनडे में पांच शतक जड़े, जबकि चार टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनके नाम 120 रन दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें :-

