संजू सैमसन की टीम के तेज गेंदबाज ने रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर दिया विस्फोटक बयान, कहा - IPL में कप्तानी करना कोई...

Sandeep Sharma : राजस्थान रॉयल्स के धाकड़ तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव का नाम लेकर टीम इंडिया की कप्तानी पर बड़ा बयान दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

India's captain Rohit Sharma reacts after the toss before the start of the ICC Champions Trophy one-day international (ODI) final cricket match between India and New Zealand

रोहित शर्मा

Story Highlights:

संदीप शर्मा ने कप्तानी पर कही बड़ी बात

संदीप शर्मा आईपीएल में ले चुके हैं 146 विकेट

दुनिया की सबसे बड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स से खेलने वाले संदीप शर्मा किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. भारत के लिए साल 2012 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाले संदीप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुछ ख़ास नहीं कर सके. लेकिन 32 साल के इस तेज गेंदबाज ने आईपीएल में अपना दबदबा बलेबाजों पर बना रखा है. संदीप ने इस बीच टीम इंडिया का कप्तान बनने को लेकर रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव को लेकर बड़ा बयान दिया.

संदीप शर्मा ने रोहित को लेकर क्या कहा ?

आईपीएल 2023 सीजन से राजस्थान रॉयल्स के लिए गेंदबाजी का जिम्मा संभालने वाले संदीप शर्मा ने क्रिकट्रैकर से बातचीत में कहा,

ये एक बेतुकी बहस है कि कप्तान के तौरपर उन्होंने अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया. सूर्यकुमार यादव आईपीएल में किसी भी टीम के कप्तान नहीं हैं लेकिन फिर भी वह टी20 टीम इंडिया के कप्तान हैं. इसलिए टीम इंडिया के कप्तान बनने का आईपीएल में कप्तानी करना कोई क्राइटेरिया नहीं है. पिछले तीन सालों से रोहित शर्मा किसी भी फ्रेंचाइज की कप्तानी नहीं कर रहे थे. फिर भी वह तीनों फॉर्मेट के कप्तान थे और अब भी वनडे कप्तान हैं. इसलिए आईपीएल में आप जो भी करते हैं, वो कोई मापदंड नहीं है. ये एक घरेलू लीग है.

संदीप शर्मा का करियर

संदीप शर्मा की बात करें तो वह भारत के लिए सिर्फ दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच ही खेल सके और उनके नाम एक विकेट शामिल है. इसके अलावा संदीप साल 2013 से गातार आईपीएल सीजन खेलते आ रहे हैं. संदीप अभी तक पंजाब किंग्, हैदराबाद और राजस्थान की टीम का हिस्सा रह चुके हैं. उनके नाम आईपीएल के 137 मैचों में 146 विकेट दर्ज हैं. संदीप अब फिर से आईपीएल 2026 सीजन में राजस्थान रॉयल्स से खेलते हुए नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें :- 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए भारत की घर में कप्तानी करेंगे श्रेयस अय्यर, सामने आई बड़ी रिपोर्ट

अश्विन को रिटायरमेंट के बावजूद साउथ अफ्रीका की टी20 लीग में नहीं मिली जगह, ग्रीम स्मिथ ने बताया बड़ा कारण

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share