Sanju Samson Century: संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 47 गेंदों में शतक ठोककर रचा इतिहास, भारतीय क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा कमाल

संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में लगातार दूसरा शतक ठोक दिया है.

Profile

किरण सिंह

शतक का जश्‍न संजू सैमसन

शतक का जश्‍न संजू सैमसन

Highlights:

संजू सैमसन ने ठोका शतक

संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में लगातार शतक ठोक दिया है. डरबन में खेले जा रहे सीरीज के पहले टी20 मैच में सैमसन ने 47 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की. इस दौरान उन्‍होंने 7 चौके और 9 छक्‍के लगाए. ये सैमसन के इंटरनेशनल टी20 करियर का लगातार दूसरा शतक है. पहला शतक उन्‍होंने बांग्‍लादेश के खिलाफ अपने पिछले मैच में ही लगाया था. वो टी20 क्रिकेट में लगातर दो शतक लगाने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले गुस्ताव मैकेन,  रिले रोसौ और फिल साल्‍ट ऐसा कर चुके हैं.

इसी के साथ सैमसन इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में लगातार दो शतक लगाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं. सैमसन ने केशव महाराज के 15वें ओवर की पहली गेंद पर सिंगल लेकर अपने 100 रन पूरे किए. 

27 दिन में दो टी20 शतक

सैमसन से ठीक 27 दिन पहले बांग्‍लादेश के खिलाफ हैदराबाद में 47 गेंदों में 111 रन बनाए थे और अब उन्‍होंने डरबन में 47 गेंदों में शतक ठोका. वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में 50 गेंदों में 107 रन बनाकर आउट हुए. उन्‍होंने अपनी पारी में सात चौके और 10 छक्‍के लगाए. सैमसन शुक्रवार को काफी विश्‍वास से भरे हुए नजर आए. उन्‍होंने साउथ अफ्रीका अटैक की धज्जियां उड़ा दी. भारत ने अपने युवा ओपनर अभिषेक शर्मा का विकेट जल्‍दी गंवा दिया था, मगर इसके बाद सैमसन और कप्‍तान सूर्यकुमार यादव ने मिलकर पावरप्‍ले में तबाही मचा दी और शुरुआती छह ओवर में भारत के स्‍कोर को 56 रन तक पहुंचा दिया. सैमसन ने पावरप्‍ले में 20 गेंदों में 35 रन बनाए थे. 

टी20 क्रिकेट में कुल 11 भारतीय बल्लेबाजों ने शतक बनाए हैं और उनमें से केवल चार ही एक से अधिक बार ऐसा शतक लगाने में सफल रहे हैं. संजू सैमसन सूर्यकुमार, रोहित शर्मा और केएल राहुल के साथ उन भारतीय बल्लेबाजों की लिस्‍ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने अपने करियर में एक से ज्‍यादा टी20 शतक लगाए हैं. 

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share