संजू सैमसन टी20 में लगातार दूसरे शतक से चूके, 13 छक्के-चौकों से ठोकी विस्फोटक फिफ्टी, एशिया कप से पहले दिया संदेश

संजू सैमसन एशिया कप 2025 के लिए चुनी गई भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं. 9 सितंबर से यूएई में होने वाले टूर्नामेंट से पहले उन्होंने टी20 क्रिकेट में जोरदार फॉर्म दर्शाई है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Sanju Samson

Sanju Samson walks back to the dugout after scoring 13 runs from 22 balls.

Story Highlights:

संजू सैमसन अभी केरल क्रिकेट लीग में खेल रहे हैं.

संजू सैमसन ने कोच्चि ब्ल्यू टाइगर्स की ओर से खेलते हुए कमाल किया.

संजू सैमसन का टी20 क्रिकेट में एशिया कप 2025 से पहले तूफानी प्रदर्शन जारी है. आतिशी शतक लगाने के एक दिन बाद उन्होंने तूफानी फिफ्टी उड़ाई. उनके पास शतक लगाने का मौका था लेकिन वह महज 11 रन पहले आउट हो गए. संजू सैमसन ने केरल क्रिकेट लीग 2025 में खेलते हुए कोच्चि ब्ल्यू टाइगर्स के लिए 26 अगस्त को 89 रन की पारी खेली. इसमें चार चौके और नौ छक्के शामिल थे. संजू की पारी के दम पर कोच्चि ने पहले बैटिंग करते हुए 188 रन बनाए.

आकाश दीप ने बेन डकेट को आउट करने के बाद कंधे पर हाथ रखकर क्या कहा था, बॉलर ने खुद बताई अंदर की बात

थ्रिसूर टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में संजू ओपन करने उतरे. उनकी टीम ने पहला विकेट दूसरे ही ओवर में गंवा दिया. लेकिन संजू का आक्रामक खेल जारी रहा. उन्होंने दूसरे विकेट के लिए मोहम्मद शानू के साथ 76 रन की साझेदारी की. दूसरी तरफ से विकेट गिरते रहे लेकिन संजू ने चौके-छक्कों की बारिश जारी रखी. उन्होंने 26 गेंद में पचासा पूरा किया. इसके बाद अगली 19 गेंद में 39 रन बनाए और शतक के करीब चले गए. लेकिन पारी के 18वें ओवर में आउट हो गए.

संजू सैमसन ने पिछले मैच में ठोका था शतक

 

संजू ने इससे पहले एरीज कोल्लम सेलर्स के खिलाफ मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए 51 गेंद में 14 चौकों व सात छक्कों से 121 रन बनाए थे. इससे पहले कोच्चि के दो मुकाबलों में वह मिडिल ऑर्डर में बैटिंग के लिए आए थे लेकिन तब सफल नहीं रहे थे. एक मैच में उनकी बैटिंग नहीं आई. वहीं दूसरे मुकाबले में 22 गेंद में 13 रन बना सके. इस पारी में एक भी चौका या छक्का वह नहीं लगा सके.

सैमसन ओपनिंग में ही हैं कारगर

 

केरल क्रिकेट लीग में अभी तक के खेल के जरिए सैमसन ने संदेश दे दिया कि उनके लिए ओपनिंग करना सबसे मुफीद रहता है. वह इस भूमिका में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एशिया कप में कारगर साबित होंगे. ऐसी खबरें हैं कि शुभमन गिल को शामिल किए जाने के बाद सैमसन को टीम इंडिया में ओपनिंग छोड़नी पड़ सकती है. उन्हें मिडिल ऑर्डर में उतारा जा सकता है. लेकिन इस भूमिका में उनका असर कम हो जाता है.

दलीप ट्रॉफी में अगर इन 5 खिलाड़ियों का चला बल्ला तो भारत की टेस्ट टीम में हो सकता है चयन

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share