संजू सैमसन को भारतीय वनडे टीम में नहीं चुना गया था. इसके चलते उन्हें न तो इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की सीरीज खेलने को मिलेगी और न ही चैंपियंस ट्रॉफी. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पिछले दिनों इन दोनों असाइनमेंट के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया था. ऋषभ पंत और केएल राहुल को विकेटकीपर के रूप में चुना गया था. अब संजू सैमसन केरल रणजी टीम से भी बाहर हो गए हैं. उन्हें मध्य प्रदेश के खिलाफ 23 जनवरी से होने वाले मुकाबले के लिए केरल स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया. यह फैसला संजू के इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुने जाने के बाद किया गया है. वे पिछली कुछ सीरीज में शानदार खेल के चलते इस फॉर्मेट में टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता में खेला जाएगा. यह सीरीज 2 फरवरी को मुंबई के साथ मैच से खत्म होगी.
ADVERTISEMENT
संजू के पास अब केरल के रणजी ट्रॉफी में ग्रुप स्टेज मैच खेलने का मौका रहेगा. आखिरी राउंड का मैच 30 जनवरी से शुरू होगा जिसमें केरल का सामना बिहार से होगा. हालांकि उनकी टीम नॉकआउट में पहुंची तो संजू खेल सकते हैं. अभी उनकी टीम ग्रुप सी में 18 पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर है. उससे आगे हरियाणा है जिसके पास 20 अंक है. संजू को हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी के लिए भी नहीं चुना गया था. उन्होंने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले तीन दिन के तैयारी कैंप में हिस्सा नहीं लिया था. इसके बाद केरल क्रिकेट एसोसिशन ने उनका चयन नहीं किया जबकि संजू ने खुद को उपलब्ध बताया था.
संजू सैमसन का वनडे टीम इंडिया में क्यों नहीं हुआ सेलेक्शन
संजू विजय हजारे ट्रॉफी में नहीं खेले जिसकी वजह से उनका भारतीय वनडे टीम में सेलेक्शन नहीं हुआ. भारतीय क्रिकेट बोर्ड अभी घरेलू क्रिकेट से दूर रहने वाले खिलाड़ियों पर सख्त है और उन्हें सेलेक्शन से किनारे कर दिया जाता है. संजू ने अगस्त 2023 में साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे खेला था और शतक लगाया था. इस तरह अपने आखिरी वनडे में शतक के बाद भी वह टीम इंडिया से बाहर हैं.
केरल रणजी टीम की कप्तानी सचिन बेबी करेंगे. इसमें दूसरे मैच के बाहर कर दिए गए विष्णु विनोद की वापसी हुई है.
केरल रणजी ट्रॉफी स्क्वॉड
सचिन बेबी (कप्तान), रोहन कुन्नुम्मल, बाबा अपराजित, विष्णु विनोद, मोहम्मद अजहरुद्दीन, अक्षय चंद्रन, शॉन रोजर, जलज सक्सेना, सलमान निजार, आदित्य सरवटे, बासिल थंपी, एमडी निधीश, एनपी बासिल, एनएम शराफुद्दीन, ईएम श्रीहरि.
- मिलिए ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत से, ब्रिटेन से एमबीए, कई कॉरपोरेट कंपनियों में काम किया, बिजनेसमैन से सगाई, देखिए तस्वीरें
- 'मैं घमंडी लगता हूं...', सैम कोंस्टस ने भारत के खिलाफ सीरीज में बर्ताव पर दी सफाई, कोहली से भिड़ने पर कहा- मैं उस घटना....
ADVERTISEMENT