बुची बाबू टूर्नामेंट में लगातार दो शतक लगाने वाले सरफराज खान दलीप ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. उनके बाहर होने से डिफेंडिंग चैंपियन वेस्ट जोन का करारा झटका लगा हैं. अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने वाले भारत के घरेलू टेस्ट सीज़न से पहले उनकी उम्मीदों के लिए भी यह एक झटका है. मुंबई के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सरफराज खान ने हाल में चेन्नई में बुची बाबू टूर्नामेंट में बल्ले से धमाका कर दिया था. उन्होंने टूर्नामेंट में लगातार दो शतक ठोके थे.
ADVERTISEMENT
आर अश्विन ने IPL से संन्यास के बाद लिया बड़ा फैसला, इस विदेशी टी20 लीग के ऑक्शन में भेजा नाम
सरफराज को 4 सितंबर से बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंट्रल ऑफ एक्सीलेंस में शुरू होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में गत चैंपियन वेस्ट जोन के लिए सेंट्रल जोन के खिलाफ खेलना था. टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार एक सोर्स का कहना है-
सरफराज क्वाड्रिसेप्स की चोट से जूझ रहे हैं, जो उन्हें पांच दिन पहले बुची बाबू टूर्नामेंट में हरियाणा के खिलाफ शतक जड़ते समय लगी थी. वह लगभग तीन हफ़्ते तक मैदान से बाहर रहेंगे और फिलहाल सीओई में रिहैबिलिटेशन कर रहे हैं.
बड़ौदा के बल्लेबाज शिवालिक शर्मा सरफराज को रिप्लेस कर सकते हैं, जिन्हें टूर्नामेंट में वेस्ट जोन के लिए रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल किया गया था. शिवालिक ने 18 फर्स्ट क्लास मैचों में 43.48 की औसत से 1087 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने पिछले सीजन में सात मैचों में 44.00 की औसत से 484 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल थे. भारत के इंग्लैंड दौरे से बाहर रहने वाले 27 साल के सरफराज ने बुची बाबू में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसमें उन्होंने हरियाणा के खिलाफ 111 रन और टूर्नामेंट के मुंबई के उद्घाटन मैच में टीएनसीए एकादश के खिलाफ 114 गेंदों में 138 रन की आक्रामक पारी खेली थी.
तिलक वर्मा भी बाहर
वहीं साउथ जोन ने भी चार सितंबर से नॉर्थ जोन के खिलाफ होने वाले दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल के लिए अपनी टीम में बड़े बदलाव की घोषणा की है. कप्तान तिलक वर्मा इस मैच में हिस्सा नहीं लेंगे, क्योंकि यह मैच उसी दिन शुरू होगा, जिस दिन टीम इंडिया यूएई में होने वाले टी20 एशिया कप के लिए रवाना होगी. केरल के मोहम्मद अजहरुद्दीन को कप्तान नियुक्त किया गया है. जबकि तमिलनाडु के विकेटकीपर-बल्लेबाज एन जगदीशन उप-कप्तान होंगे.
'टीम की जिम्मेदारी उठाने का क्या मतलब होता है, आपने...', पीएम मोदी का चेतेश्वर पुजारा के लिए संन्यास पर स्पेशल लेटर
ADVERTISEMENT










