सौराष्ट्र के दिग्गज बैटर शेल्डन जैक्सन रणजी ट्रॉफी इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस बल्लेबाज ने असम के खिलाफ फाइनल लीग मैच में राजकोट में ये कमाल किया. 38 साल के जैक्सन ने इस तरह पूर्व भारतीय विकेटकीपर बैटर नमन ओझा के 143 छक्कों के आंकड़े को पीछे छोड़ दिया. जैक्सन ने ये कमाल 100वें रणजी ट्रॉफी मैच में किया. रणजी ट्रॉफी में इस बल्लेबाज के नाम 6600 रन हो चुके हैं. ऐसे में वो सौराष्ट्र की तरफ से रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच चुके हैं. फिलहाल वो रन बनाने के मामले में चेतेश्वर पुजारा और सितांशु कोटक से पीछे हैं.
ADVERTISEMENT
शतकों के मामले में सिर्फ पुजारा से पीछे
जैक्सन सौराष्ट्र के लिए पहली पारी में नंबर 4 पर बैटिंग के लिए आए. ऐसे में जैक्सन ने राहुल सिंह की गेंद पर छक्का ठोक दिया. जैक्सन ने कुल 21 फर्स्ट क्लास शतक लगाए हैं. ऐसे में वो पुजारा के 25 शतकों से पीछे हैं. जैक्सन ने साल 2011-12 सीजन में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. जैक्सन ने इस दौरान अपने करियर में कुल 7000 रन ठोके हैं.
जैक्सन उन 6 बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हैं जिन्होंने रणजी ट्रॉफी में 100 से ज्यादा छक्के लगाए हैं. लिस्ट में मनीष पांडे, पारस डोगरा, सौरभ तिवारी और यूसुफ पठान का नाम शामिल है. साल 2019-20 में जब सौराष्ट्र की टीम चैंपियन बनी थी तब जैक्सन टीम का अहम हिस्सा थे. इस बल्लेबाज ने 50 की औसत के साथ टीम के लिए सबसे ज्यादा 809 रन बनाए थे. जैक्सन ने तीन शतक और सेमीफाइनल में शतक ठोका था. जैक्सन ने साल 2022-23 सीजन में 588 रन ठोके थे. इस दौरान सौराष्ट्र ने दूसरी बार खिताब पर कब्जा किया था. सेमीफाइनल में कर्नाटक के खिलाफ इस बल्लेबाज ने 160 रन ठोके थे.
बता दें कि वर्तमान के एडिशन में जैक्सन ने 7 पारी में 238 रन ठोक दिए हैं. जैक्सन ने इस दौरान दो अर्धशतक ठोके हैं. इससे पहले जनवरी में जैक्सन ने व्हाइट बॉल क्रिकेट से डोमेस्टिक में रिटायरमेंट का ऐलान किया था. ऐसे में डेब्यू के 19 साल बाद जैक्सन ने अपने नाम ये रिकॉर्ड किया है.
ये भी पढ़ें: