सचिन तेंदुलकर पर शेन वाटसन और बेन डंक का कहर, 43 और 47 गेंदों पर ठोके तूफानी शतक, भारत को 20 ओवर में 270 का टारगेट

इंटरनेशनल मास्टर्स टी20 लीग में सचिन तेदुलकर की इंडिया मास्टर्स टीम के खिलाफ शेन वॉटसन और बेन डंक की शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने 20 ओवरों में 269 रन ठोक दिए.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

शेन वॉटसन और बेन डंंक

Highlights:

इंटरनेशनल मास्टर्स टी20 लीग में ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवरों में 269 रन ठोक दिए

शेन वॉटसन ने 110 रन और बेन डंक ने 132 रन ठोके

चैंपियंस ट्रॉफी में एक दिन पहले ही रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में जब ये दोनों देश आमने-सामने हुए तो कंगारुओं ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर कुटाई की. भारत ने इस लीग में अब तक श्रीलंका, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका को मात दी है लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को हुए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान शेन वाटसन और बेन डंक के तूफानी शतकों से 20 ओवर में सिर्फ एक विकेट खोकर 269 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया. भारतीय टीम को इकलौती सफलता ऑस्ट्रेलियाई ओपनर शॉन मार्श के रूप में मिली जिन्हें 22 रनों के स्कोर पर पवन नेगी ने आउट किया. 

93 गेंदों पर 236 रनों की साझेदारी

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के इस मुकाबले में भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जिसके बाद शेन वाटसन और शॉन मार्श ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई. हालांकि मार्श को पवन नेगी की गेंद पर विकेटकीपर नमन ओझा ने स्टंप आउट किया. मार्श ने 15 गेंदों पर 22 रनों की पारी खेली. इसके बाद उतरे बेन डंक ने वाटसन के साथ मिलकर भारतीय गेंदबाजों की खूब खबर ली. दोनों आखिर तक आउट नहीं हुए और 93 गेंदों पर 236 रनों की विस्फोटक नाबाद साझेदारी की. 

डंक ने बनाए 132 रन तो वाटसन ने खेली 110 रनों की तूफानी पारी
इस दौरान जहां ऑस्ट्रेलियाई कप्तान शेन वाटसन ने 47 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया वहीं बेन डंक ने तिहरे अंकों तक पहुंचने के लिए सिर्फ 43 गेंदों का सामना किया. डंक ने सिर्फ 53 गेंदों पर 10 छक्कों और 12 चौकों की मदद से नाबाद 132 रन बनाए वहीं वाटसन ने 110 रनों की नाबाद पारी में 52 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और 7 छक्के लगाए.

ये भी पढ़ें :- 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली वाली टीम को गौतम गंभीर ने दिया स्पेशल मैसेज, कहा - मैदान में बेरहम होकर...

टीम इंडिया को सिर्फ दुबई में खेलने से मिलने वाले एडवांटेज पर शमी ने रोहित और गंभीर की बात से दिया अलग बयान, कहा - जाहिर सी बात है हम...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share