शार्दुल ठाकुर ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में मुंबई की कप्तानी करते हुए कमाल कर दिया. उन्होंने 28 गेंद में 73 रन की पारी खेली जिसमें आठ छक्के और दो चौके शामिल रहे. इससे मुंबई की टीम नगालैंड के खिलाफ सात विकेट पर 403 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही. शार्दुल से पहले मुंबई के लिए युवा ओपनर आयुष म्हात्रे ने 181 रन की तूफानी खेली. उन्होंने 117 गेंद में 15 चौके व 11 छक्के लगाते हुए मुंबई को आतिशी आगाज दिया. लेकिन बीच के ओवर्स में जब टीम लगातार विकेट गंवा रही थी तब शार्दुल ने धूम मचा दी. मुंबई ने इस मुकाबले में अपने स्टार खिलाड़ियों को आराम दिया. इसी वजह से श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे जैसे सितारे नहीं खेले.
ADVERTISEMENT
अंगकृष रघुवंशी और म्हात्रे ने पहले विकेट के लिए 156 रन की साझेदारी की. दोनों ने यह रन 24.5 ओवर्स में जोड़े. अंगकृष तीन चौकों व एक छक्के से 56 रन बनाने के बाद आउट हुए. इसके बाद जय बिस्टा केवल दो रन बनाकर चलते बने. सिद्धेश लाड ने 39 रन की पारी खेलते हुए म्हात्रे के साथ मिलकर मुंबई को 200 के पार पहुंचा दिया.
म्हात्रे दोहरे शतक से चूके
म्हात्रे ने इस दौरान 84 गेंद में शतक पूरा किया. इसके बाद 104 गेंद में 151 रन पूरे किए. लेकिन मुंबई ने 22 रन के अंदर चार विकेट गंवा दिए. म्हात्रे दोहरा शतक नहीं लगा सके और 117 गेंद में 15 चौकों व 11 छक्कों से 181 रन बनाने के बाद आउट हो गए. सूर्यांश शेडगे पांच रन बना सके तो लाड और अथर्व अंकोलेकर (0) भी चले बने.
शार्दुल ठाकुर की तूफानी बैटिंग
शार्दुल ठाकुर ने छह विकेट पर 290 के स्कोर पर मैदान में एंट्री ली. उन्होंने विकेटकीपर प्रसाद पंवार (38) के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी की. फिर हिमांशु सिंह (5) के साथ मिलकर टीम को 400 के पार पहुंचा दिया. शार्दुल ने 24 गेंद में पचासा पूरा किया. उन्होंने मुंबई की पारी की आखिरी 12 गेंदों में पांच छक्के व एक चौका लगाया.
ये भी पढ़ें