T20 : IPL Auction में जिसे नहीं मिला भाव, उसने 4 ओवर में 69 रन लुटाकर श्रेयस अय्यर की टीम को डुबोया, अपने नाम किया सबसे घटिया रिकॉर्ड

IPL Auction 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मेगा ऑक्शन में नहीं बिकने वाले शार्दुल ठाकुर के नाम सय्द्द मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में घटिया रिकॉर्ड जुड़ गया.

Profile

Shubham Pandey

आईपीएल में गेंदबाजी के दौरान शार्दुल ठाकुर

आईपीएल में गेंदबाजी के दौरान शार्दुल ठाकुर

Highlights:

IPL Auction 2025 : आईपीएल ऑक्शन में नहीं बिके शार्दुल ठाकुर

IPL Auction 2025 : शार्दुल ठाकुर के नाम जुड़ा घटिया रिकॉर्ड

IPL Auction 2025 : श्रेयस अय्यर और रहाणे की टीम को मिली हार

IPL Auction 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी 2025 सीजन के लिए मेगा ऑक्शन की समाप्ति हो चुकी है. इस बार मेगा ऑक्शन के दौरान टीम इंडिया के 'लार्ड' कहे जाने वाले शार्दुल ठाकुर पर किसी भी टीम ने पैसा नहीं लगाया. जिससे शार्दुल ठाकुर किसी भी टीम का हिस्सा नहीं बन सके. इस तरह आईपीएल ऑक्शन के दौरान नहीं बिकने के बावजूद शार्दुल का प्रदर्शन नहीं सुधरा और उनके नाम सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में सबसे अधिक रन लुटाने का घटिया रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है. ठाकुर की खराब गेंदबाजी से श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली मुंबई टीम को केरल के सामने 43 रन से हार झेलनी पड़ी. 


केरल ने बनाए 234 रन 


दरअसल, हैदराबाद में ग्रुप ई के मैच में केरल की टीम पहले बल्लेबाजी करने आई. उनके लिए सलामी बल्लेबाज रोहन कुन्नुम्मल ने 48 गेंद में सात छक्के और पांच चौके से 87 रन की पारी खेली. जबकि सलमान निजार ने भी 49 गेंदों में पांच चौके और आठ छक्के से 99 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे सलमान शतक से चूक गए. लेकिन संजू सैमसन की कप्तानी वाली केरल ने इन दोनों की तूफानी बल्लेबाजी से मुंबई के सामने 5 विकेट पर 234 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया. 

शार्दुल ठाकुर के नाम जुड़ा घटिया रिकॉर्ड 


मुंबई के लिए शार्दुल ठाकुर ने संजू सैमसन का विकेट लिया लेकिन फिर उनकी गेंदों पर छह छक्के और पांच चौके लगे. जिससे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 के इतिहास में 4 ओवर में 69 रन लुटाने का सबसे खराब गेंदबाजी रिकॉर्ड उनके नाम जुड़ गया. 

अजिंक्य रहाणे की फिफ्टी गई बेकार और मुंबई को मिली हार 


235 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई के लिए पृथ्वी शॉ 13 गेंद में दो चौके और दो छक्के से 23 रन ही बना सके. इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने 18 गेंद में दो चौके और दो छक्के से 32 रन बनाए. जबकि अजिंक्य रहाणे ने भी 35 गेंद में पांच चौके और चार छक्के से 68 रन की पारी खेली. लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके. जिससे मुंबई की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर 191 रन ही बना सकी और उसे 43 रन से हार का सामना करना पड़ा.

 

ये भी पढ़ें :- 

WPL Auction 2025 : IPL के बाद कब होगा वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के ऑक्शन का आगाज? सामने आई बड़ी अपडेट

बड़ी खबर : ICC Champions Trophy 2025 पर कब होगा अंतिम फैसला, पाकिस्तान ने जानिए कहां पर फंसाया पेंच ?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share