आईपीएल 2024 सीजन में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए छत्तीसगढ़ से आने वाले शशांक सिंह ने कमाल कर दिया. शशांक ने पंजाब के लिए फिनिशर का रोल अदा करते हुए चौके और छक्कों से ना सिर्फ टीम को कई मैच जिताए बल्कि फैंस के दिलों में भी जगह बनाई. तबसे शशांक सिंह पंजाब किंग्स का हिस्सा बने हुए हैं और बीते आईपीएल सीजन में वह श्रेयस अय्यर की टीम के साथ फाइनल भी खेले. अब शशांक ने आईपीएल करियर को याद करते हुए रोहित शर्मा से मिले सफलता के मंत्र को साझा किया.
ADVERTISEMENT
शशांक सिंह ने रोहित शर्मा को लेकर क्या कहा ?
रोहित शर्मा से मिलने वाले मंत्र को लेकर शशांक सिंह ने क्रिकट्रैकर से बातचीत में कहा,
मुझे कई क्रिकेटर्स से सलाह मिली है लेकिन रोहित भाई की एक सलाह मुझे सबसे ज्यादा पसंद आई. उन्होंने मुझसे कहा कि किसी की तरह खेलने के बारे में मत सोचो. अगर कॉपी पेस्ट करने के बारे में सोचोगे तो फंस जाओगे. हर एक का अपना स्टाइल होता है और अपने स्टाइल से ही क्रिकेट खेलो. उन्होंने मुझे गेम को काफी सिंपल रखने के बारे में बताया. आख़िरकार, जब आप 22 यार्ड पर होते हैं, तो जितना ज़्यादा आप अपने खेल को सरल रखेंगे और उस पर भरोसा करेंगे, उतना ही बेहतर प्रदर्शन करेंगे.
41 आईपीएल मैच खेल चुके हैं शशांक
शशांक सिंह की बात करें तो उन्होंने पहले आईपीएल 2022 सीजन खेला और 10 मैचों में 69 रन ही बना सके थे. इसके बाद शशांक सिंह ने पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल 2024 सीजन में वापसी करते हुए 14 मैचों में 354 रन बनाए और उनके नाम 68 रन की नाबाद सबसे बेस्ट पारी रही. जबकि आईपीएल 2025 सीजन में भी शशांक ने टीम को फाइनल तक ले जाने में अहम योगदान दिया और 17 मैचों में 350 रन बनाए. जिससे 41 आईपीएल मैचों में उनके नाम कुल 773 रन दर्ज हैं और वह पंजाब के प्रमुख बल्लेबाजों में से एक हैं.
ये भी पढ़ें :-
IND vs PAK : भारत के खिलाफ 'नो हैंडशेक' विवाद के बाद फिर से मैच खेलने को लेकर पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने तोड़ी चुप्पी, कहा - हम लोग अब...
Pakistan Drama : एशिया कप में पाकिस्तान के 'बॉयकॉट' ड्रामे पर हारिस रऊफ ने बताया ड्रेसिंग रूम का हाल, कहा - ये सब सिरदर्द...
ADVERTISEMENT