शेफाली और वैष्णवी के कमाल से टीम इंडिया का दूसरे टी20 पर कब्जा, 7 विकेट से श्रीलंका को चटाई धूल

भारतीय टीम ने श्रीलंका को दूसरे टी20 में 7 विकेट से हरा दिया. जीत की हीरों शेफाली वर्मा रहीं जिन्होंने 69 रन की पारी खेली. वहीं वैष्णवी और चरनी ने दो दो विकेट लिए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

श्रीलंका के खिलाफ एक्शन में शेफाली वर्मा (photo: social media)

Story Highlights:

भारत ने श्रीलंका को हरा दिया

भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल की

भारतीय महिला टीम ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में श्रीलंका को 49 गेंद शेष रहते सात विकेट से आसानी से हरा दिया. इस जीत के साथ पांच मैचों की सीरीज में भारत ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 128 रन बनाए. जवाब में भारत ने महज 11.5 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. मैच की असली हीरो रहीं ओपनर शेफाली वर्मा, जिन्होंने 34 गेंदों पर नाबाद 69 रन ठोके. उनकी पारी में 11 चौके और एक छक्का शामिल था.

भारत के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान

शेफाली की धुआंधार बल्लेबाजी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को स्मृति मांधना (14) और शेफाली ने आक्रामक शुरुआत दी. हालांकि चौथे ओवर में मांधना आउट हो गईं, लेकिन शेफाली नहीं रुकीं. जेमिमा रोड्रिग्स (26) के साथ दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 28 गेंदों में 58 रन की साझेदारी की. जेमिमा के आउट होने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर (10) के साथ 24 गेंदों में 41 रन जोड़े. पावरप्ले में ही भारत ने 68 रन ठोक दिए. शेफाली ने 27 गेंदों में अपना 12वां टी20 अर्धशतक पूरा किया. आखिर में हरमनप्रीत बोल्ड हो गईं, लेकिन रिचा घोष ने सिंगल लेकर टीम को जीत दिला दी.

स्पिनरों ने श्रीलंका को रोका

टॉस हारकर पहले खेलने उतरी श्रीलंका की शुरुआत खराब रही. क्रांति रेड्डी ने पहले ओवर में विष्मी गुणारत्ने को आउट किया. कप्तान चामरी अटापट्टू (31) ने कुछ बड़े शॉट लगाए, लेकिन स्नेह राणा ने उन्हें कैच आउट कराया. स्नेह ने 4 ओवर में मात्र 11 रन देकर एक विकेट लिया. हर्षिता समरविक्रमा (33) और हसिनी परेरा (22) ने उपयोगी साझेदारियां कीं. उन्होंने दूसरे विकेट के लिए 36 और तीसरे के लिए 44 रन जोड़े. लेकिन भारतीय स्पिनरों ने कसी गेंदबाजी की. युवा वैष्णवी शर्मा और श्री चरणी ने दो-दो विकेट लिए. 10 ओवर बाद श्रीलंका 2 विकेट पर 66 रन ही बना सकी थी. आखिरी ओवरों में बाउंड्री नहीं आने दी गई. समरविक्रमा रन आउट हुईं, जबकि नीलाक्षी डी सिल्वा और शशिनी गिम्हानी सस्ते में आउट हुईं.

कोहली- पंत ने विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली के मुकाबले से पहले खूब बहाया पसीना

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share