शिवम दुबे भारत की उस T20I टीम का हिस्सा हैं जो ऑस्ट्रेलिया जाएगी. लेकिन तीन मैचों की ODI सीरीज के लिए उन्हें टीम के भीतर नहीं लिया गया है. अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने उन्हें 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया. इस टीम की कप्तानी शुभमन गिल करेंगे. 4 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों के लिए घोषित टीम में दुबे को जगह नहीं मिली. उनकी जगह नितीश कुमार रेड्डी को हार्दिक पंड्या के विकल्प के रूप में चुना गया.
ADVERTISEMENT
रोहित शर्मा को वनडे कप्तानी से हटाने वाले फैसले का सौरव गांगुली ने किया सपोर्ट
हार्दिक पंड्या ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सभी पांच मैच और एशिया कप 2025 में छह मैच खेले थे, लेकिन चोट की वजह से वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ व्हाइट-बॉल सीरीज से बाहर हैं.
रणजी ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन
BCCI चयनकर्ताओं के जरिए नजरअंदाज किए जाने के बाद, शिवम दुबे ने मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी के अभ्यास मैच में महाराष्ट्र के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. गुरुवार को खत्म हुए इस मैच की दूसरी पारी में उन्होंने सिर्फ 62 गेंदों में 100 रन ठोक दिए. अपनी सेंचुरी पूरी करने के लिए उन्हें 62 गेंदें लगीं. दुबे ने 39वें ओवर की पहली गेंद पर राजवर्धन हंगरगेकर के खिलाफ चौका लगाकर 100 रन पूरे किए. हालांकि, अगली ही गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में वे कैच आउट हो गए.
वनडे में दुबे का रिकॉर्ड
शिवम दुबे ने अब तक भारत के लिए चार वनडे मैच खेले हैं. इन चार मैचों में उन्होंने 43 रन बनाए और एक विकेट लिया. उनका वनडे डेब्यू 15 दिसंबर 2019 को चेन्नई में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुआ था. उनका आखिरी वनडे 7 अगस्त 2024 को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ था.
T20I टीम में बरकरार
वनडे सीरीज में जगह न मिलने के बावजूद, दुबे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की T20I सीरीज के लिए अपनी जगह बरकरार रखी है. 32 साल के इस ऑलराउंडर ने हाल ही में खत्म हुए एशिया कप में छह मैच खेले और अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया.
एशिया कप में 10 सितंबर को दुबई में यूएई के खिलाफ भारत के पहले ग्रुप A मैच में दुबे ने दो ओवर में 4 रन देकर तीन विकेट लिए. इसके अलावा, 28 सितंबर को दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में उन्होंने नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंदों में 33 रन बनाए, जिससे 147 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में मदद मिली.
ऋचा घोष ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 94 रन की तूफानी पारी खेल रचा इतिहास
ADVERTISEMENT