बड़ी खबर : श्रेयस अय्यर बने कप्तान, ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने रेड बॉल मैच में संभालेंगे भारत की कमान, राहुल और सिराज को भी मिली जगह

IND A vs AUS A : ऑस्ट्रेलिया ए के भारत दौरे के लिए श्रेयस अय्यर को इंडिया ए का कप्तान चुना गया और वह रेड बॉल वाले मैचों में कप्तानी करते नजर आएंगे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

India's Shreyas Iyer attends a warm-up session before the start of the ICC Champions Trophy one-day international (ODI) cricket match between Pakistan and India at the Dubai International Stadium

श्रेयस अय्यर

Story Highlights:

इंडिया ए की टीम का हुआ ऐलान

इंडिया ए की टीम के कप्तान बने श्रेयस अय्यर

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया जहां एशिया कप 2025 की तैयारी में व्यस्त है, इसी बीच बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के भारत दौरे के लिए श्रेयस अय्यर को इंडिया ए का कप्तान चुना है. उनके कप्तानी में केएल राहुल और मोहम्मद सिराज जैसे टेस्ट टीम इंडिया के प्रमुख खिलाड़ी भी खेलते नजर आएंगे. ऑस्ट्रेलिया के ए टीम भारत दौरे पर आएगी, जिसमें रेड बॉल से दो चारदिवसीय मुकाबले खेले जाएंगे और उसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज भी होनी है. ऐसे में अय्यर को रेड बॉल वाली टीम इंडिया का कप्तान चुना गया है.

ऑस्ट्रेलियाई टीम का भारत दौरा

ऑस्ट्रेलिया ए के भारत दौरे की बात करें तो इसमें दो चार दिवसीय रेड बॉल मैचों की सीरीज खेली जायेगी. जबकि इसके बाद तीन वनडे मैच भी खेले जायेंगे. रेड बॉल की सीरीज लखनऊ के इकाना मैदान में तो वनडे मैचों की सीरीज कानपुर के मैदान में खेली जायेगी. पहला अनाधिकारिक रेड बॉल मैच 16 सितंबर से शुरू होगा. जबकि वनडे मैचों की शुरुआत 30 सितंबर से होगी और अंतिम मैच पांच अक्टूबर को खेला जाएगा.

केएल राहुल और सिराज भी हिस्सा

टेस्ट टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और धांसू तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भे इंडिया ए के लिए रेड बॉल गेम खेलेंगे. ये दोनों खिलाड़ी पहले नहीं बल्कि दूसरे चारदिसीय मैच के लिए इंडिया ए की टीम से जुड़ेंगे और इनके आने अपर दो खिलाड़ियों को इंडिया ए की टीम से रिलीज कर दिया जाएगा. वहीं रुतुराज गायकवाड़, दानिश मालेवार, शुभम शर्मा और रजत पाटीदार जैसे खिलाड़ी इंडिया ए की रेड बॉल वाली टीम में जगह नहीं बना सके. 

 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रेड बॉल सीरीज के लिए इंडिया ए की टीम :- श्रेयस अय्यर (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, एन जगदीसन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, हर्ष दुबे, आयुष बडोनी, नीतीश कुमार रेड्डी, तनुष कोटियान, प्रसिद्ध कृष्णा, गुरनूर बराड़, खलील अहमद, मानव सुथार, यश ठाकुर.

ऑस्ट्रेलिया ए के भारत दौरे का पूरा शेड्यूल :- 

मैच तारीख  वेन्यू
पहला चारदिवसीय मैच  16-19 सितंबर लखनऊ
दूसरा चारदिवसीय मैच  23-26  सितंबर लखनऊ
पहला वनडे   30  सितंबर कानपुर 
दूसरा वनडे  3 अक्टूबर  कानपुर 
तीसरा वनडे  5 अक्टूबर कानपुर 

ये भी पढ़ें :- 

अश्विन के उत्तराधिकारी माने जा रहे खिलाड़ी ने दलीप ट्रॉफी में मचाया धमाल, उड़ाई फिफ्टी, टीम इंडिया में खेलने पर कहा- पिछले 6 महीनों में...

Asia Cup 2025: 'अगर संजू सैमसन को चुन लिया है तो फिर...', सुनील गावस्कर ने सेलेक्शन पर टीम मैनेजमेंट को चेताया

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share