श्रेयस अय्यर को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने उन्हें डिस्चार्ज किए जाने की जानकारी दी है. श्रेयस अय्यर को 25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान पेट में चोट लगी थी. इससे उनकी स्प्लीन (प्लीहा) में चोट पहुंची थी और अंदरूनी ब्लीडिंग हुई थी. यह चोट कैच लेते हुए आई थी. इसके बाद उन्हें आईसीयू में रखना पड़ा था. श्रेयस तब से अस्पताल में भर्ती थे. अब उनकी हालत में सुधार आया है.
ADVERTISEMENT
NZ vs ENG: इंग्लैंड ODI में बैटिंग भूला, नाम हुआ बांग्लादेश का घटिया रिकॉर्ड
बीसीसीआई ने श्रेयस की सेहत पर जानकारी देते हुए कहा कि वह अब ठीक हैं और तेजी से सेहत में सुधार हो रहा है. बीसीसीआई मेडिकल टीम सिडनी और भारत में मौजूद विशेषज्ञों के साथ उनकी रिकवरी से संतुष्ट है. ऐसे में आज (1 नवंबर) को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. वे अभी सिडनी में रहते हुए ही रिकवरी करेंगे.
BCCI ने बताया किन डॉक्टर ने किया श्रेयस का इलाज, कब होगी घर वापसी
भारतीय बोर्ड ने श्रेयस की सेहत में सुधार के लिए सिडनी में डॉक्टर कौरुष हगिगी और भारत में दिनशॉ पारदीवाला का आभार जताया. उसने कहा कि इन दोनों ने यह तय किया कि भारतीय क्रिकेटर को सबसे अच्छा इलाज मिले. अभी श्रेयस सिडनी में ही रहेंगे और वहां फॉलो अप सलाह-मशविरा लेंगे. जब वह फ्लाइट में सफर के लिए फिट करार दिए जाएंगे तब वह भारत लौट आएंगे.
क्या साउथ अफ्रीका सीरीज खेलेंगे श्रेयस
श्रेयस भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान हैं. टीम इंडिया की इस फॉर्मेट में अगली सीरीज साउथ अफ्रीका के साथ है जो 30 नवंबर से खेली जानी है. इसके तहत तीन मैच होने हैं. अभी साफ नहीं है कि क्या श्रेयस इस सीरीज का हिस्सा बन पाएंगे. बीसीसीआई ने इस बारे में कोई अपडेट अभी नहीं दी है. वैसे भी साउथ अफ्रीका से वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के ऐलान में अभी समय है. इसके बाद जनवरी 2026 में न्यूजीलैंड के साथ घर पर ही वनडे सीरीज है.
अब IPL की तरह इस लीग में होगा ऑक्शन, खिलाड़ियों पर बरसेगा मोटा पैसा!
ADVERTISEMENT










