एशिया कप 2025 से बाहर रहने वाले श्रेयस अय्यर हुए फ्लॉप, ऑस्ट्रेलिया के सामने बना सके सिर्फ 8 रन, संकट में फंसी इंडिया

IND A vs AUS A : इंडिया ए की टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फ्लॉप निकले और वह सिर्फ आठ रन ही बना सके.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर ने एशिया कप की टीम से बाहर होने पर चुप्पी तोड़ी है (Photo: Getty Images)

Story Highlights:

श्रेयस अय्यर का बल्ला निकला खामोश

श्रेयस अय्यर बना सके सिर्फ आठ रन

ऑस्ट्रेलिया ए की टीम इन दिनों भारत दौरे पर है और दो रेड बॉल मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला लखनऊ के इकाना मैदान में जारी है. इंडिया ए के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए छह विकेट पर 532 रन का विशाल टोटल बनाया था. इसके जवाब में इंडिया ए की टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फ्लॉप गए और वह सिर्फ आठ रन ही बना सके. जिसके चलते इंडिया ए की टीम संकट में आ गई है और उसके 222 रन के स्कोर पर ही चार विकेट गिर गए थे.

श्रेयस अय्यर बने कप्तान

एशिया कप 2025 वाली टी20 टीम इंडिया में जब श्रेयस अय्यर को शामिल नहीं किया गया था. तब उनको लेकर सोशल मीडिया पर फैंस ने बवाल काट दिया था. तमाम फैंस ने बीसीसीआई सेलेक्टर्स को घेरा और काफी कुछ सुनाया. इसके बाद बोर्ड ने फिर उनको ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इंडिया ए (रेड बॉल वाली टीम) का कप्तान बनाया. लेकिन कप्तान बनने के बाद श्रेयस अय्यर का बल्ला पहली पारी में नहीं चला.

श्रेयस अय्यर का नहीं चला बल्ला

ऑस्ट्रेलिया ए ने पहली पारी में छह विकेट के नुकसान पर 532 रन का टोटल बनाकर पारी घोषित कर दी. इसके बाद इंडिया ए की शुरुआत सही नहीं रही और उसके सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन 44 रन बनाकर चलते बने. जबकि ऍन जगदीशन ने 113 गेंद में सात चौके और एक छक्के से 64 रन बनाए. तीसरे दिन नंबर तीन पर आने वाले साई सुदर्शन ने भी 124 गेंद में 10 चौके से 73 रन की पारी खेली. लेकिन देवदत्त पदिक्कल (38) के बाद बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर कुछ ख़ास नहीं कर सके और 13 गेंद में एक चौके से सिर्फ आठ रन बनाकर चलते बने. अय्यर का शिकार ऑफ ब्रेक स्पिनर कोरी ने किया. जिससे इंडिया ए को 222 रन के स्कोर पर चौथा झटका लगा और वह ऑस्ट्रेलिया ए से अभी 310 रन पीछे है.

ये भी पढ़ें :- 

Pakistan Drama : एशिया कप में पाकिस्तान के 'बॉयकॉट' ड्रामे पर हारिस रऊफ ने बताया ड्रेसिंग रूम का हाल, कहा - ये सब सिरदर्द...

दुबई में 'रिंग ऑफ फायर' के खतरे से बचने के लिए टीम इंडिया की जारी स्पेशल ट्रेनिंग, फील्डिंग कोच ने बताया पूरा प्लान

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share