श्रेयस अय्यर के आईपीएल 2025 में खेलने पर अभी फैसला मेगा ऑक्शन के दौरान होगा. लेकिन यह स्टार खिलाड़ी इस इवेंट से पहले ही कप्तान बन गया है. मुंबई ने घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाया है. उनके नेतृत्व में 17 सदस्यीय टीम का ऐलान 17 नवंबर को किया गया. इसमें पृथ्वी शॉ भी शामिल हैं. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 23 नवंबर से शुरू होनी है और 15 दिसंबर को इसका फाइनल खेला जाएगा. कहा जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव ने भी खुद को इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए उपलब्ध बताया है. हालांकि अभी जारी हुई स्क्वॉड में उनका नाम नहीं है.
ADVERTISEMENT
मुंबई टी20 टीम में अजिंक्य रहाणे को भी चुना गया है. वे रणजी ट्रॉफी में इस टीम के कप्तान हैं. इस टूर्नामेंट का पहला फेज अभी खत्म हुआ है. रणजी ट्रॉफी के आखिरी दो राउंड से मुंबई टीम से बाहर होने वाले शॉ को टी20 स्क्वॉड में रखा गया है. उन्हें फिटनेस, फॉर्म और अनुशासन जैसे मामलों के चलते रणजी ट्रॉफी स्क्वॉड से बाहर किया गया था. बाकी बड़े खिलाड़ियों में शार्दुल ठाकुर, युवा बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी भी स्क्वॉड में हैं. ऑलराउंडर शिवम दुबे को शामिल नहीं किया गया है. वे अभी चोटिल चल रहे हैं.
अय्यर का रणजी ट्रॉफी 2024-25 में शानदार खेल
भारतीय टेस्ट और टी20 टीम से बाहर चल रहे अय्यर ने वर्तमान रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 90.40 की औसत से 452 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक शामिल हैं. उनकी रन बनाने की स्ट्राइक रेट भी 88.80 की है. जिन भी बल्लेबाजों ने इस सीजन 350 से ऊपर रन बनाए हैं उनमें से कोई भी इसके आसपास भी नहीं है. अय्यर ने इस साल जो भी शतक लगाए हैं वे सभी बड़े रहे हैं. इस बल्लेबाज ने ओडिशा के खिलाफ 233 रन (228 गेंद, 24 चौके, नौ छक्के) की तेज पारी खेली और फिर महाराष्ट्र के खिलाफ 142 रन (190 गेंद, 12 चौके, चार छक्के) बनाकर मुंबई की लगातार दो जीत में अहम भूमिका निभाई. इस प्रदर्शन को वे आगे भी जारी रखते हुए फिर से भारतीय टेस्ट टीम मे जगह बनाना चाहेंगे. उन्हें इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान बाहर कर दिया गया था.
मुंबई टी20 स्क्वॉड
श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अंगकृष रघुवंशी, जय बिस्टा, अजिंक्य रहाणे, सिद्धेश लाड, सूर्यांश शेडगे, साईराज पाटिल, हार्दिक तामोरे (विकेटकीपर), आकाश आनंद (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, हिमांशु सिंह, तनुश कोटियन, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, रॉयस्टन डायस, जुनेद खान.
- IND vs AUS: विराट कोहली को 10 साल पहले बॉल मारने वाले ऑस्ट्रेलियाई सूरमा ने खोले राज, बोले- वह हर समय लड़ने को तैयार होता है
- केएल राहुल के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने पर बीसीसीआई दी बड़ी अपडेट, मेडिकल टीम ने बताया 48 घंटों में क्या हुआ