टीम इंडिया के धाकड़ मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने अचानक इंडिया ए के लिए रेड बॉल टीम का साथ बतौर कप्तान रहते हुए छोड़ दिया था. पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इंडिया ए की कप्तानी करने के बाद श्रेयस अय्यर ने दो चारदिवसीय मैचों के दूसरे मैच से अपना नाम वापस ले लिया था. इसके बाद से अय्यर को लेकर तमाम अटकलों का दौर जारी था. जिस पर अब बीसीसीआई ने सब कुछ साफ़ कर दिया है.
ADVERTISEMENT
श्रेयस अय्यर को लेकर बीसीसीआई ने क्या कहा ?
श्रेयस अय्यर ने जब इंडिया ए की कप्तानी के साथ ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे मैच से खुद को बाहर कर लिया तो उनकी जगह ध्रुव जुरेल को दूसरे मैच में इंडिया ए का कप्तान बनाया. अब बीसीसीआई ने श्रेयस अय्यर को लेकर कहा,
श्रेयस अय्यर ने बीसीसीआई को बताया है कि वह रेड बॉल वाले क्रिकेट से छह महीने का ब्रेक ले रहे हैं. ब्रिटेन में पीठ की सर्जरी कराने और अच्छी तरह से ठीक होने के बाद, हाल ही में लंबे फॉर्मेट में खेलते समय उन्हें बार-बार पीठ में ऐंठन और अकड़न का अनुभव हुआ. जिसके चलते वह रेड बॉल क्रिकेट से दूर हो गए और वह इस समय का उपयोग करके अपनी स्ट्रेंथ, फ्लेक्सिबिलिटी और फिटनेस को फिर से ठीक करना चाहते हैं. उनके इस फैसले के कारण ईरानी कप के लिए उनके चयन पर विचार नहीं किया गया.
श्रेयस अय्यर बने इंडिया ए के कप्तान
वहीं श्रेयस अय्यर ने जब रेड बॉल क्रिकेट से नाम वापस लिया तो बीसीसीआई ने उनको वनडे वाली इंडिया ए टीम का कप्तान बना दिया. अब अय्यर की कप्तानी वाली इंडिया ए की टीम ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी.
पहले वनडे मैच के लिए इंडिया ए टीम :- श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रियान पराग, आयुष बडोनी, सूर्यांश शेडगे, विपराज निगम, निशांत सिंधु, गुरजपनीत सिंह, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, सिमरजीत सिंह.
दूसरे और तीसरे वनडे मैचों के लिए इंडिया ए टीम :- श्रेयस अय्यर (कप्तान), तिलक वर्मा (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रियान पराग, आयुष बडोनी, सूर्यांश शेडगे, विपराज निगम, निशांत सिंधु, गुरजापनीत सिंह, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह.
ये भी पढ़ें :-
IND vs BAN, Asia Cup 2025: भारत 11वीं बार फाइनल में पहुंचा, बांग्लादेश को 41 रन से दी शिकस्त, अभिषेक-कुलदीप बने जीत के हीरो
Asia cup 2025: अभिषेक शर्मा का कमाल, विराट कोहली के बाद ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय क्रिकेटर
ADVERTISEMENT