श्रेयस अय्यर के साथ हो गई गड़बड़! एशिया कप 2025 सेलेक्शन की उम्मीद में ठुकरा दी थी इस टीम की कप्तानी

श्रेयस अय्यर आईपीएल के पिछले दो सीजन में कमाल के खेल के चलते एशिया कप 2025 की भारतीय टीम में चुने जाने के दावेदार थे. मगर उनका सेलेक्शन नहीं हुआ.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Shreyas Iyer

Shreyas Iyer of India arrives at the stadium prior to the ICC Champions Trophy 2025 match between New Zealand and India at Dubai International Cricket Stadium on March 02, 2025 in Dubai, United Arab Emirates.

Story Highlights:

श्रेयस अय्यर अब दलीप ट्रॉफी 2025 में वेस्ट जोन के लिए खेलते दिखेंगे.

श्रेयस अय्यर दिसंबर 2023 के बाद से भारत के लिए टी20 नहीं खेले हैं.

श्रेयस अय्यर एशिया कप 2025 की भारतीय टीम से बाहर रहने के चलते सुर्खियों में है. इस बल्लेबाज का सेलेक्शन लगभग तय माना जा रहा था. लेकिन जब सेलेक्टर्स ने भारतीय टीम का ऐलान किया तो श्रेयस का नाम नहीं था. उन्हें रिजर्व खिलाड़ियों में भी नहीं रखा गया. इसकी वजह से श्रेयस के साथ चोट हो गई. उन्हें उम्मीद थी कि एशिया कप के लिए चुन लिए जाएंगे. ऐसे में उन्होंने दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए चुनी गई वेस्ट जोन की कप्तानी से मना कर दिया था. मगर एशिया कप के लिए सेलेक्शन नहीं हुआ. इस बीच वेस्ट जोन के सेलेक्टर्स ने श्रेयस के इनकार करने पर शार्दुल ठाकुर को कप्तान बना दिया.

Exclusive: चेतेश्वर पुजारा ने संन्यास के बाद तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों रणजी ट्रॉफी के लिए उपलब्ध होकर लिया हटने का फैसला

श्रेयस हालांकि वेस्ट जोन की ओर से दलीप ट्रॉफी में खेलते दिखाई देंगे. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, वेस्ट जोन सेलेक्शन कमिटी के प्रमुख संजय पाटिल ने उनके सामने कप्तानी का ऑफर रखा था. लेकिन उन्होंने इसके लिए मना कर दिया. फिर शार्दुल से संपर्क किया गया और उन्होंने हामी भर दी. श्रेयस को एशिया कप के लिए चुने जाने की उम्मीद थी. उन्होंने इसको लेकर पर्सनल कोच प्रवीण आमरे के साथ मुंबई में सफेद गेंद क्रिकेट के लिए ट्रेनिंग शुरू कर दी थी.

श्रेयस अय्यर केवल भारतीय वनडे टीम का हैं हिस्सा

 

श्रेयस को अब भारतीय टीम के लिए खेलने को अक्टूबर तक इंतजार करना होगा. तब टीम इंडिया को तीन वनडे और इतने ही टी20 मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है. श्रेयस भारत की वनडे टीम का हिस्सा हैं. वे फरवरी-मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम में थे. दिसंबर 2023 के बाद से वह टी20 इंटरनेशनल नहीं खेले हैं. वहीं फरवरी 2024 के बाद भारत की टेस्ट टीम से बाहर हैं.

दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए वेस्ट जोन स्क्वॉड

 

शार्दुल ठाकुर (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, आर्या देसाई, हार्विक देसाई (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, ऋतुराज गायकवाड़, जयमीत पटेल, मनन हिंगराजिया, सौरभ नवाले (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, धर्मेंद्रसिंह जडेजा, तुषार देशपांडे, अर्जन नागवासवाला.

AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया को सीरीज गंवाने के बाद आया होश, साउथ अफ्रीका को दी वनडे की सबसे बड़ी शिकस्त, बल्लेबाजों के बाद 22 साल के लड़के ने रचा इतिहास

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share