Smriti Mandhana Century : भारत में इसी माह 30 सितंबर से महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का आगाज होना है. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत में महिला टीम इंडिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है. इसके पहले मैच में फिफ्टी जड़ने वाली सलामी बैटर स्मृति मांधना ने दूसरे मैच में धमाल मचाया और 77 गेंद में वनडे करियर का 12वां शतक ठोका. जिसके चलते महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे अधिक शतक जमाने वाली मांधना तीसरी बैटर बनी.
ADVERTISEMENT
मांधना ने क्रीज पर जमाए पैर
न्यू चंडीगढ़ के मैदान में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसका फायदा महिला टीम इंडिया की ओपनर स्मृति मांधना ने उठाया. मांधना ने एक छोर संभाले रखा और प्रतीका रावल के साथ मिलकर 70 रनों की साझेदारी निभाई. तभी रावल 32 गेंद में चार चौके से 25 रन बनाकर चलती बनी. लेकिन इसके बाद हरलीन देओल (10) और हरमनप्रीत कौर (17) जहां कुछ नहीं कर सकी तो स्मृति ने बल्ले से जवाब देना जारी रखा.
मांधना ने रचा इतिहास
स्मृति ने 77 गेंद में 12 चौके और चार छक्के से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट का अपना 12वां और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (टेस्ट, टी20 और वनडे) का 15वां शतक जड़ दिया. इतना ही मांधना अब महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे अधिक 12 शतक जड़ने वाली तीसरी बैटर बनीं. मांधना से आगे 13 शतक के साथ न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स और 15 शतक के साथ मेंग लैनिंग शामिल हैं. जबकि भारत के लिए सबसे अधिक 15 अंतरराष्ट्रीय शतक जमाने वाली मांधना एकलौती भारतीय महिला खिलाड़ी भी हैं. मांधना के शतक से महिला टीम इंडिया ने खबर लिखे जाने तक 32 ओवर में तीन विकेट पर 191 रन बना लिए थे.
ये भी पढ़ें :-
पाकिस्तान ने अगर एशिया कप से लिया नाम वापस तो PCB को होगा 454 करोड़ का नुकसान, दो नावों पर सवार मोहसिन नकवी
AFG vs BAN: बांग्लादेश ने टॉस जीतकर अफगानिस्तान के खिलाफ चुनी बैटिंग, करो या मरो मैच में किए चार बड़े बदलाव
ADVERTISEMENT