स्टार क्रिकेटर स्मृति मांधना और म्यूजिशियन पलाश मुच्छल की शादी को टाल दिया गया है. क्रिकेटर के पिता श्रीनिवास मांधना के बीमार होने की वजह से यह फैसला किया गया. स्मृति के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने शादी टाले जाने की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि 23 नवंबर की सुबह में क्रिकेटर के पिता की तबीयत खराब होने लगी थी. प्राथमिक इलाज के बाद भी जब सुधार नहीं हुआ तब एंबुलेंस के जरिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया.
ADVERTISEMENT
5 मैच में 3 शतक-2 फिफ्टी, डेब्यू में दोहरा शतक, अर्जुन तेंदुलकर के साथी का कमाल
स्मृति और पलाश की शादी महाराष्ट्र के सांगली शहर में 23 नवंबर को शाम साढ़े चार बजे होनी थी. इससे जुड़े अलग-अलग फंक्शन हो चुके थे और बस शादी की रस्में ही बची हुई थी. स्मृति के मैनेजर ने बताया, आज सुबह में जब स्मृति के पापा श्रीनिवास मांधना जब नाश्ता कर रहे थे तब उनकी तबीयत खराब होने लग गई थी. हमने थोड़ी देर इंतजार किया कि शायद सामान्य हो जाएंगे. सुधार हो जाएगा. लेकिन तबीयत और बिगड़ रही थी तो सोचा कि जोखिम नहीं लेते हैं. इसलिए हमने एंबुलेंस बुलाई. उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. अभी वह निगरानी में हैं.
स्मृति मांधना ने क्यों टाली शादी
स्मृति अपने पिता के काफी करीब हैं. इसलिए उन्होंने उनके ठीक होने पर ही शादी करने का फैसला किया. मिश्रा ने बताया, स्मृति ने फैसला किया कि जब तक उनके पापा ठीक नहीं हो जाते हैं तब तक आज होने वाली शादी को अनिश्चित समय तक टाल दिया गया. डॉक्टर ने बोला कि अभी उन्हें अस्पताल में ही रहना होगा. हम सब लोग सदमे में हैं और सब चाह रहे हैं कि वे जल्दी से ठीक हो जाएं.
पलाश ने स्मृति को स्टेडियम में किया था प्रपोज
स्मृति और पलाश की शादी के कार्यक्रम पिछले तीन दिन से चल रहे थे. इसके तहत पहले पलाश ने उन्हें नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में प्रपोज किया था और अंगूठी पहनाई थी. इसके बाद मेहंदी, हल्दी और संगीत कार्यक्रम हुए. इनमें स्मृति के साथ खेलने वाली बाकी महिला क्रिकेटर्स शामिल हुई. जेमिमा रॉड्रिग्स, श्रेयंका पाटिल, शेफाली वर्मा जैसे नाम प्रमुख रहे. शादी कार्यक्रम के दौरान वर और वधू पक्ष के बीच एक क्रिकेट मुकाबला भी कराया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पत्र भेजकर स्मृति और पलाश को शुभकामनाएं दी थी.
IND vs SA: यानसन ने बनाया छक्के लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानिए किसे पछाड़ा
ADVERTISEMENT










