भारत की उप कप्तान और स्टार बैटर स्मृति मांधना को मैनचेस्टर सुपर जायंट्स ने महिलाओं की द हंड्रेड कॉम्पिटिशन से पहले साइन कर लिया है. 29 साल की खिलाड़ी को पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग और इंग्लैंड की लेफ्ट आर्म स्पिनर सोफी एक्लेस्टन के साथ साइन किया गया है. लेफ्ट हैंडेड बैटर इससे पहले भी ये टूर्नामेंट खेल चुकी है. इस दौरान उन्होंने सदर्न ब्रेव के लिए हिस्सा लिया था जो साल 2021 से 2024 था.
ADVERTISEMENT
IND vs BAN के बीच अब होगी बड़ी जंग, जानिए Live Telecast से जुड़ी डिटेल्स
कैसा रहा है सोफी का पिछला प्रदर्शन?
सोफी के पिछले प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने साल 2021 से 2024 तक खेले गए इस टूर्नामेंट की 29 पारी में कुल 676 रन बनाए थे. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 139.09 की थी. सोफी उस टीम का भी हिस्सा रही हैं जिसने साल 2023 का पहला टूर्नामेंट जीता था.
महिला टीम की कमान कोच मैथ्यू मॉट के हाथों में है. ये वही कोच हैं जिन्होंने साल 2020 में अपनी कोचिंग में ऑस्ट्रेलिया को टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाया था. इसके अलावा साल 2022 का वीमेंस वर्ल्ड कप का भी खिताब जिताया था.
21 जुलाई से होगी सीजन की शुरुआत
साल 2026 एडिशन की शुरुआत 21 जुलाई से होगी. वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप खत्म होने के तुरंत बाद ही ऐसा होगा जबकि फाइनल 16 अगस्त को खेला जाएगा. सुपर जायंट्स ने काफी बदलाव किया है. आरपी संजीव गोयनका ग्रुप ने इसमें निवेश किया है. इसके अलावा इस ग्रुप में ग्लोबल क्रिकेट फ्रेंचाइज में भी पैसे लगाए हैं जिसमें आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम और SA20 में डरबन सुपर जायंट्स की टीम शामिल है.
मांधना एक स्टाइलिश बैटर हैं और वर्तमान में वीमेंस क्रिकेट में कमाल कर रही है. ऐसे में सुपर जायंट्स के टॉप ऑर्डर में वो अपना अहम योगदान दे सकती हैं.
मैनचेस्टर सुपर जायंट्स के पुरुष टीम की बात करें तो इसमें पूर्व वर्ल्ड कप विजेता कप्तान जोस बटलर, साउथ अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन, अफगानिस्तान के स्पिनर नूर अहमद और इग्लैंड के लियाम डॉसन हैं. जस्टिन लैंगर जो आईपीएल में लखनऊ को कोचिंग देते हैं, वो इस टीम के भी कोच हैं. बटलर और एक्लेस्टन मैनचेस्टर की फ्रेंचाइज के साथ हैं. साल 2022 और 2023 में इस टीम ने कमाल किया था और फाइनल में एंट्री की थी.
ADVERTISEMENT










