भारत दौरे के लिए साउथ अफ्रीका ए स्क्वॉड का ऐलान 16 अक्टूबर को हुआ. दो अनाधिकारिक टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए दो अलग-अलग स्क्वॉड चुनी गई है. साउथ अफ्रीका के टेस्ट कप्तान टेम्बा बवुमा को इंडिया ए के खिलाफ अनाधिकारिक टेस्ट के जरिए मैदान पर वापसी करेंगे. वे काफ इंजरी के चलते अभी खेल से दूर हैं. इस वजह से पाकिस्तान दौरे पर नहीं जा सके थे. बवुमा इंडिया ए के खिलाफ दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट में खेलते नज़र आएंगे.
ADVERTISEMENT
जसप्रीत बुमराह मीडिया पर भड़के, बोले- मैंने आपको बुलाया ही नहीं, देखिए Video
बवुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने डब्ल्यूटीसी 2025 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर खिताब जीता था. लेकिन सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान वह चोटिल हो गए थे. इसकी वजह से जब साउथ अफ्रीकी टीम ने डब्ल्यूटीसी के नए साइकल में अभियान शुरू किया तो बवुमा टीम का हिस्सा नहीं थे.
भारत दौरे के लिए साउथ अफ्रीका ए टीम का कप्तान किसे बनाया गया
मार्कस एकरमैन की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ए टीम चुनी गई है. इसमें जुबैर हमजा और प्रेनेलन सुब्रायन को भी जगह दी गई है. ये दोनों अभी पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं. चार दिवसीय सीरीज के लिए प्रोटीयाज टीम में नए चेहरों को तवज्जो दी गई है. लेकिन वनडे सीरीज के लिए कई जानेमाने नाम शामिल किए गए. इनमें सीमर कोडी यूसुफ, उभरते हुए पेसर क्वेना मफाका, युवा बल्लेबाज लुहान ड्रे प्रीटोरियस, ब्यॉर्न फॉर्टुइन शामिल हैं.
इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच कब, कहां होंगे मैच
इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच बेंगलुरु में 30 अक्टूबर से 9 नवंबर के दौरान दो चार दिवसीय मैच रखे गए हैं. वहीं तीन वनडे मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 13 से 19 नवंबर के बीच खेले जाएंगे.
साउथ अफ्रीका को नवंबर-दिसंबर में टीम इंडिया का करना है सामना
साउथ अफ्रीका ए टीम का यह दौरा भारत के साथ नवंबर-दिसंबर के बीच होने वाली मल्टी फॉर्मेट सीरीज के लिहाज से अहम रहेगा. इस सीरीज में 14 नवंबर से 19 दिसंबर तक दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल खेले जाएंगे. इसके लिए साउथ अफ्रीका के कई खिलाड़ी पाकिस्तान सीरीज के बाद आएंगे.
साउथ अफ्रीका ए मल्टी डे मैच स्क्वॉड
मार्कस एकरमैन (कप्तान), टेम्बा बवुमा (केवल दूसरा मैच), ओकुहले सेले, जुबैर हमजा, जॉर्डन हरमन, रुबिन हरमन, रिवाल्डो मूनसामी, त्शेपो मोरेकी, मिहलाली म्पोंगवाना, लेसेगो सेनोक्वाने, प्रेनेलन सुब्रायन, काइल सिमंड्स, त्सेपो न्डवांडवा, जेसन स्मिथ, टियान वान वुरेन, कोडी यूसुफ.
साउथ अफ्रीका ए वनडे स्क्वॉड
मार्कस एकरमैन (कप्तान), ऑटनील बार्टमैन, ब्यॉर्न फॉर्टुइन, जॉर्डन हरमन, रुबिन हरमन, क्वेना मफाका, रिवाल्डो मूनसामी, त्शेपो मोरेकी, मिहलाली म्पोंगवाना, नकाबा पीटर, डेलानो पोटगीटर, लुहान ड्रे प्रीटोरियस, सिनेथेम्बा केसिले, जेसन स्मिथ, कोडी यूसुफ.
कोहली-रोहित की ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही प्रैक्टिस शुरू, जानिए क्या-क्या हुआ
ADVERTISEMENT