वैभव सूर्यवंशी को इस साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ने पछाड़ा, अंडर-19 क्रिकेट में इस करिश्मे के जरिए बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड

वैभव सूर्यवंशी के पास इंग्लैंड दौरे पर यूथ वनडे मुकाबले में दोहरा शतक लगाने का मौका था लेकिन वह चूक गए. अब साउथ अफ्रीका के एक बल्लेबाज ने इसमें बाजी मार ली.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Jorich Van Schalkwyk

Story Highlights:

जोरिच वान शाल्कविक ने 153 गेंद में 215 रन की पारी खेली.

जोरिच वान शाल्कविक की पारी में 19 चौके और छह छक्के शामिल रहे.

साउथ अफ्रीका के एक बल्लेबाज ने अंडर 19 क्रिकेट में वनडे मुकाबले में पहला दोहरा शतक लगाने का करिश्मा किया. जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में साउथ अफ्रीका के जोरिच वान शाल्कविक ने 215 रन की पारी खेली. उन्होंने 145 गेंद में दोहरा शतक उड़ाया. शाल्कविक ने 153 गेंद का सामना किया और 19 चौकों व छह छक्कों से 215 रन की पारी खेली. वह 47वें ओवर में आउट हो गए. उनकी टीम हालांकि ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना सकी और 49.5 ओवर में 385 पर सिमट गई. शाल्कविक ने दोहरा शतक लगाते हुए भारत के युवा वैभव सूर्यवंशी के इस फॉर्मेट में पहली बार यह कमाल करने के मंसूबों पर पानी फेर दिया. उन्होंने पिछले दिनों इंग्लैंड के खिलाफ 143 रन की पारी खेली थी. तब उनके पास डबल सेंचुरी का मौका था.

स्पेन के दिग्गज जावी हर्नान्डेज ने भारतीय फुटबॉल टीम का हेड कोच बनने को किया अप्लाई, फेडरेशन ने जोड़े हाथ, कहा- हमारे पास पैसे नहीं

शाल्कविक ने शुरू से ही मंसूबे जाहिर किए और पारी के दूसरे ओवर में तीन चौके लगाए. हालांकि दूसरे छोर से विकेट गिरते जा रहे थे मगर एक तरफ शाल्कविक डटे हुए थे. उन्होंने 48 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद अगले 50 रन इससे भी तेजी से बनाए जिससे 86 गेंद में शतक पूरा हो गया. यह इस बल्लेबाज का लगातार दूसरे मैच में सैकड़ा रहा. इससे पिछले मुकाबले में उन्होंने 22 जुलाई को बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 164 रन की पारी खेली थी. तब भी उनके पास दोहरे शतक का मौका था. मगर जब 32 गेंद बची थी तब खराब रोशनी के चलते मैच को रोक दिया गया. इससे शाल्कविक दोहरा शतक लगाने का मौका चूक गए.

शाल्कविक ने श्रीलंकाई बल्लेबाज को पछाड़ा

 

साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ने मगर तीन दिन बाद ही वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. उन्होंने चौके के साथ 145 गेंद में दोहरा शतक पूरा किया. इससे पहले अंडर 19 वनडे मुकाबले में श्रीलंका के हसिता बोयागोडा के नाम सर्वोच्च स्कोर था. उन्होंने 2018 में केन्या के खिलाफ 191 रन की पारी खेली थी. उनके बाद न्यूजीलैंड के जैकब भूला का नाम आता है जिन्होंने 2018 में केन्या के सामने 180 रन की पारी खेली.

बड़ी खबर: भारत के लिए 124 मुकाबले खेलने वाली दिग्गज खिलाड़ी ने छोड़ा क्रिकेट, T20 वर्ल्ड कप हारने के बाद से नहीं मिला था मौका

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share