BBL : ऑस्ट्रेलिया में जारी बिग बैश लीग (बीबीएल) में पूर्व धाकड़ सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर ने सिडनी थंडर के लिए शानदार शतकीय पारी खेली. वॉर्नर ने 110 रन बनाते हुए अपनी टीम को 189 रन के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. इसके जवाब में सिडनी सिक्सर्स के लिए खेलते हुए स्टीव स्मिथ ने केवल 42 गेंदों में पांच चौके और नौ छक्कों की मदद से 100 रन की बेहतरीन पारी खेली. स्मिथ ने एक ओवर में 32 रन भी बटोरे, जिसके दम पर सिडनी सिक्सर्स ने 17.2 ओवर में ही पाँच विकेट खोकर 191 रन बनाते हुए पाँच विकेट से जीत दर्ज की.
ADVERTISEMENT
डेविड वॉर्नर के शतक पर फिरा पानी
सिडनी के मैदान पर सिडनी थंडर की ओर से ओपनिंग करने उतरे डेविड वॉर्नर ने एक छोर संभाले रखा और लगातार रन बनाते रहे. वॉर्नर ने 65 गेंदों में 11 चौके और चार छक्कों की मदद से 110 रन की नाबाद पारी खेली. उनके अलावा निक मैडिसन ने 26 रन का योगदान दिया. थंडर की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए छह विकेट पर 189 रन बनाए. गेंदबाज़ी में सिडनी सिक्सर्स के लिए सैम करन ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके.
बाबर आज़म की कैसे हुई फज़ीहत?
सिडनी सिक्सर्स के लिए बाबर आज़म और स्टीव स्मिथ ओपनिंग करने आए. जहां स्मिथ ताबड़तोड़ शॉट्स लगा रहे थे, वहीं बाबर आज़म के बल्ले से गेंद ठीक से कनेक्ट नहीं हो पा रही थी. पारी के 11वें ओवर में बाबर ने लगातार चार डॉट गेंदें खेलीं और आखिरी गेंद पर सिंगल लेने की कोशिश की, लेकिन स्मिथ ने मना कर दिया. इस पर बाबर आज़म नाराज़ भी नजर आए.
बाबर आजम की खराब फील्डिंग पर भड़के स्टीव स्मिथ, बीच मैच में सुनाई खरी- खोटी
अगले ही ओवर में स्मिथ ने चार छक्के जड़ते हुए कुल 32 रन बटोरे. इसी दौरान बाबर आज़म की फज़ीहत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
स्मिथ ने कितनी गेंदों में जड़ा शतक?
बाबर आज़म बाद में 39 गेंदों में सात चौकों की मदद से 47 रन बनाकर आउट हुए. वहीं स्टीव स्मिथ ने 42 गेंदों में पाँच चौके और नौ छक्के लगाते हुए 100 रन की शानदार पारी खेली. इस दमदार प्रदर्शन की बदौलत सिडनी सिक्सर्स ने 17.2 ओवर में ही पांच विकेट पर 191 रन बनाकर पाँच विकेट से जीत दर्ज की.
क्रिकेट में आ रहा अनूठा नियम, बल्लेबाजों को नहीं करनी होगी फील्डिंग!
ADVERTISEMENT










