रोहित शर्मा ने घबराहट के मारे किए बदलाव! सुनील गावस्‍कर का टीम इंडिया की प्‍लेइंग इलेवन को लेकर बड़ा बयान

सुनील गावस्‍कर का कहना है कि वाशिंगटन सुंदर को शामिल करने से पता चलता है कि टीम अपनी बल्लेबाजी को लेकर चिंतित हैं.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

सुनील गावस्‍कर टीम इंडिया की प्‍लेइंग इलेवन में तीन बदलाव से खुश नहीं हैं

Highlights:

टीम इंडिया ने पुणे टेस्‍ट में अपनी प्‍लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए

वाशिंगटन सुंदर के चयन पर भी सुनील गावस्‍कर पर सवाल उठाए.

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच पुणे में तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. इस टेस्‍ट में टीम इंडिया की प्‍लेइंग इलेवन में तीन बड़े बदलाव हुए. कुलदीप यादव की जगह वाशिंगटन सुंदर, मोहम्‍मद सिराज की जगह आकाशदीप और केएल राहुल  की शुभमन गिल को टीम में शामिल किया गया.

टीम इंडिया की प्‍लेइंग इलेवन में बदलाव को लेकर पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है. उनका मानना ​​है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारत ने घबराहट में प्‍लेइंग इलेवन में कुलदीप यादव की जगह वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया होगा. गावस्कर ने गुरुवार को टॉस के बाद मैच ब्रॉडकास्‍टर से कहा- 

ये भारतीय टीम का घबराहट भरा फैसला लगता है. आप अक्सर टीम में तीन बदलाव नहीं करते हैं. 

पिछले सप्ताह पहला टेस्ट आठ विकेट से हारने के बाद भारतीय टीम तीन मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे है. बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में रोहित शर्मा की टीम 46 रन पर आउट हो गयी थी. गावस्कर ने कहा- 

जब तक चोट की चिंता ना हो, मैं बहुत सी टीमों को तीन बदलाव करते नहीं देखता. वाशिंगटन सुंदर को शामिल करने से पता चलता है कि वे अपनी बल्लेबाजी को लेकर चिंतित हैं. उनकी गेंदबाजी से ज्यादा, उन्हें निचले क्रम में उनकी बल्लेबाजी की जरूरत है. 

भारतीय दिग्‍गज ने आगे कहा- 

हां, न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी इकाई में बाएं हाथ के बल्लेबाजों के बारे में काफी चर्चा हो रही है, लेकिन मैं कुलदीप यादव को चुनूंगा,  क्योंकि उनकी गेंद बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए बाहर की तरफ निकलती है. 

रोहित शर्मा पर भी गावस्‍कर का बड़ा बयान

सुनील गावस्‍कर ने कप्‍तान रोहित शर्मा को लेकर भी बड़ा कमेंट किया है. दरअसल पुणे की पिच को देखते हुए रोहित ने 10 ओवर से पहले ही स्पिनर्स को लाने का फैसला किया. इसके बाद मैच के बीच में रोहित शर्मा ने जब फील्डिंग को खोल दिया तो उनके इस कदम और सुनील गावस्कर भड़क उठे. पारी के 19वें ओवर में जब वाशिंगटन सुंदर गेंदबाजी कर रहे थे. उस समय एक फील्डर लॉन्ग ऑन में तो दूसरा लॉन्ग ऑफ़ पर रखा था. मैच में इतनी जल्दी फील्डर को पीछे रखना गावस्कर को रास नहीं आया और उन्होंने कहा कि ऐसे कप्तान को उनके समय में डिफेंसिव कप्तान कहा जाता था. वो एक डिफेंसिव कप्तान है और एक नकरात्मक कप्तान है. आप कैसे बाउंड्री रोकने की कोशिश कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: 

IND vs NZ: वाशिंगटन सुंदर ने न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी को किया तहस-नहस, 7 शिकार कर रचा इतिहास, बनाए ये हाहाकारी रिकॉर्ड

'बैजबॉल पाकिस्तान में पैदा हुआ और यहीं मर रहा है', रिजवान ने इंग्लैंड का बनाया मजाक तो ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने भी लिए मजे, देखें Video

बड़ी खबर: भारतीय कप्‍तान न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मैच से बाहर, टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share