Sunil Gavaskar on Vinod Kambli : ऑस्ट्रेलिया के सामने जहां एडिलेड में होने वाले पिंक बॉल टेस्ट मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. वहीं इस दौरान भारत के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने सचिन तेंदुलकर के बचपन के दोस्त और पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली के लिए मदद के हाथ आगे बढाए हैं. गावस्कर का मानना है कि कांबली उनके बेटे की तरह है और वह उनके लिए हर संभव प्रयास करेंगे. जिससे इस खिलाड़ी की जिंदगी वापस पटरी पर लौट सके.
ADVERTISEMENT
विनोद कांबली को क्या हुआ ?
दरअसल, विनोद कांबली का स्वास्थ्य बेहद ही खराब है और मानिसक बीमारी के साथ-साथ वह शारीरिक तौरपर भी काफी बीमार हैं. उनके पास अपनी बीमारी का इलाज कराने जितने पैसे नहीं हैं. इस संकट की घड़ी में 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा रहने वाले सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स टुडे से बातचीत में कहा,
सिर्फ मैं ही नहीं बल्कि 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सभी खिलाड़ी वाकई में विनोद कांबली की मदद करना चाहती है. उनको अपने पैरों पर वापस खड़े होते देखना चाहती है.हम इस मदद को कैसे करेंगे, इसके लिए निकट भविष्य में प्लान करेंगे. हम सिर्फ कांबली ही नहीं बल्कि उन क्रिकेटरों की भी मदद करना चाहते हैं, जिन पर भाग्य काफी कठोर हो जाता है.
सुनील गावस्कर ने आगे कहा,
वो मेरे लिए बेटे की तरह हैं और हम सभी मिलकर उनकी मदद करना चाहते हैं. मुझे मदद जैसा शब्द पसंद नहीं है हम उनका ख्याल रखना चाहते हैं.
विनोद कांबली का करियर
वहीं विनोद कांबली की बात करें तो हाल ही में वह सचिन तेंदुलकर के साथ मुंबई के एक समारोह में नजर आए थे. कांबली इस दौरान ठीक से चल नहीं पा रहे थे. इसके अलावा वह शराब की लत से भी जूझ रहे हैं. जबकि वह मानसिक बीमारी से भी ग्रसित हैं. कांबली ने 1993 से 2000 के बीच भारत के लिए 17 टेस्ट और 104 वनडे खेले. लेकिन उनका करियर ज्यादा लंबा नहीं चला और वह फिर कभी वापसी नहीं कर सके.
ये भी पढ़ें :-
बड़ी खबर : IPL 2025 सीजन में KKR की कप्तानी करने के लिए तैयार अय्यर, कहा - मैं हमेशा लीडर बनना...