सनराइजर्स ईस्टर्न कैप ने लगातार चौथी बार SA20 फाइनल में जगह बना ली. उसने दूसरे क्वालिफायर में पार्ल रॉयल्स को सात विकेट से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया. जोहानिसबर्ग में खेले गए मैच में रॉयल्स की टीम सात विकेट पर 114 रन ही बना सकी. 115 के लक्ष्य को सनराइजर्स ने 11.4 ओवर में तीन विकेट गंवाकर ही हासिल कर लिया. टीम की जीत के हीरो जेम्स कोल्स रहे जिन्होंने ऑलराउंड खेल दिखाया. उन्होंने चार ओवर में केवल 15 रन दिए और एक विकेट लिया. फिर बल्लेबाजी में 19 गेंद में नाबाद 45 रन की पारी खेली.
ADVERTISEMENT
महिला टीम इंडिया का ऐलान, जानें कब होगा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मात्र टेस्ट मैच
सनराइजर्स की टीम में इस बार कुछ बड़े बदलाव हुए थे. पिछले तीन सीजन में कप्तान रहे एडन मार्करम रिलीज हो गए थे तो ट्रिस्टन स्टब्स को कमान मिली. फिर भी काव्या मारन की टीम फाइनल में पहुंच गई. इस टीम ने पहले दो सीजन में खिताब जीता था. पिछली बार एमआई केपटाउन से हार मिली थी. इस बार खिताबी मुकाबला प्रीटोरिया कैपिटल्स के साथ होना है. यह टीम 2023 के बाद पहली बार खिताबी मुकाबले में पहुंची है.
सनराइजर्स ईस्टर्न कैप पॉइंट्स टेबल में रही सबसे ऊपर
सनराइजर्स की टीम लीग स्टेज में अंक तालिका में सबसे ऊपर रही थी. उसने 10 में से पांच मैच जीते थे लेकिन इनमें से ज्यादातर मुकाबले बोनस पॉइंट से अपने नाम किए. इससे यह टीम 28 अंक लेकर सबसे ऊपर रही.
जेम्स कोल्स के धमाल से सनराइजर्स को मिली जीत
सनराइजर्स ईस्टर्न कैप के लिए क्वालिफायर 2 में इंग्लिश खिलाड़ी जेम्स कोल्स का जलवा रहा. उन्होंने चार ओवर में एक मेडन के साथ 15 रन दिए और एक विकेट लिया. सेनुरन मुथुसामी ने चार ओवर में 15 पर तीन शिकार किए. इससे रॉयल्स की टीम खुलकर नहीं खेल पाई. लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स ने 50 पर तीन विकेट गंवा दिए थे लेकिन पांचवें नंबर पर आकर कोल्स ने बल्ले से धूम मचाई. उन्होंने चार चौके व तीन छक्के लगाते हुए नाबाद 45 रन बनाकर मैच खत्म किया.
एमएस धोनी ने IPL 2026 के लिए प्रैक्टिस की स्टार्ट, नेट सेशन के वीडियो वायरल
ADVERTISEMENT










