चेन्नई सुपर किंग्स और वनडे वर्ल्ड कप विजेता लेजेंड अब कनाडा की इस टीम के लिए खेलेंगे, जानें कैसा है फॉर्मेट

सुरेश रैना अब नए टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे. कनाडा सुपर 60 में वो टोरंटो सिक्सर्स के लिए खेलेंगे. ये टूर्नामेंट 10 ओवरों वाला फॉर्मेट होगा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

धोनी- रैना, भज्जी- विराट और पीयूष चावला

Story Highlights:

सुरेश रैना कनाडा सुपर 60 में खेलेंगे

रैना टोरंटो सिक्सर्स के लिए खेलेंगे

भारत के वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके सुरेश रैना अब एक अलग टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे. सुरेश रैना ने कनाडा सुपर 60 के लिए साइन किया है. ये टूर्नामेंट 8 अक्टूबर से 13 अक्टूबर के बीच बीसी प्लेस वैनकूवर में खेला जाएगा. रैना ने अपनी आक्राम बैटिंग और कमाल की फील्डिंग के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में वो टोरंटो सिक्सर्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.

लेफ्ट हैंडेड बैटर इस टूर्नामेंट में एलेक्स हेल्स, जेसन रॉय और आंद्रे फ्लेचर के साथ खेलेगा.

तिलक वर्मा ने बताया एशिया कप 2025 फाइनल में कैसे पाकिस्तान का घमंड तोड़ा

रैना ने क्या कहा

सुरेश रैना ने कहा कि, मैं कनाडा सुपर 60 के लिए जुड़कर काफी ज्यादा उत्साहित हूं. ये पहला एडिशन है. मुझे स्पेशल फील हो रहा है लग रहा है कि ये टॉप क्लास टूर्नामेंट होगा. टोरोंटो सिक्सर्स की टीम बैलेंस है और उसमें कई बड़े नाम हैं. ऐसे में मैं सभी के साथ खेलने और टीम की सफलता में अपना योगदान देने के लिए तैयार हूं.

फाउंडर ने की रैना की तारीफ

कनाडा सुपर 60 के फाउंडर अभिषेक शाह ने कहा कि, हम रैना को इस कॉम्पिटिशन में खिलाने को लेकर काफी उत्साहित हैं. वो एक स्टार खिलाड़ी हैं और उनके पास काफी ज्यादा अनुभव है. युवा खिलाड़ियों को उनसे काफी कुछ सीखने को मिलेगा.

क्या बोले टोरंटो सिक्सर्स के सीईओ

टोरंटो सिक्सर्स के सीईओ ने कहा कि, मेरे लिए ये सम्मान की बात है कि सुरेश रैना जैसा दिग्गज मेरी टीम में है. वो वर्ल्ड कप विजेता हैं और उन्होंने दुनिया के कई बड़े टूर्नामेंट्स खेले हैं. उनके पास काफी ज्यादा अनुभव है और हमारे लिए ये फायदा का सौदा साबित होगा.

टोरंटो सिक्सर्स की टीम अपना पहला मुकाबला ब्रैम्प्टन ब्लिट्ज के साथ 8 अक्टूबर 2025 को खेलेगी.

क्या है कनाडा सुपर 60?

कनाडा सुपर 60 एक नया क्रिकेट लीग है जो साल 2025 में लॉन्च हो रहा है. टूर्नामेंट 10 ओवरों वाला होगा. इस दौरान पुरुष और महिलाएं दोनों की अपने अपने मैच खेलेंगे. कॉम्पिटिशन को क्रिकेट कनाडा ने बैकअप किया है.

IND W vs SL W: श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को दी बैटिंग, देखिए प्लेइंग इलेवन

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share