भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को ये जानकारी दे दी है कि वो विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा लेंगे. दोनों मुंबई के लिए खेलेंगे और दो मुकाबलों में हिस्सा लेंगे. ये मुकाबले 6 और 8 जनवरी को खेले जाएंगे. मुंबई की टीम विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत 24 दिसंबर से करेगी और सिक्किम के खिलाफ पहला मैच खेलेगी.
ADVERTISEMENT
शुभमन गिल T20 World Cup स्क्वॉड से बाहर होने के बाद इस टीम का बने हिस्सा
सूर्यकुमार और दुबे ने साफ किया है कि वो हिमाचल प्रदेश और पंजाब के खिलाफ 6 और 8 जनवरी को ये मुकाबला खेलेंगे. महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के एक ऑफिशियल ने कहा कि, सूर्य और दुबे ने हमें जानकारी दी है कि वो 6 जनवरी और 8 जनवरी वाला मुकाबला खेलने के लिए तैयार हैं. ऐसे में दोनों का नाम मुंबई की टीम में जोड़ा गया है.
बीसीसीआई ने दिए हैं आदेश
बता दें कि हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में 3-1 से जीत के बाद जिन खिलाड़ियों ने इसमें हिस्सा लिया था, उन्हें विजय हजारे के दो मैच खेलने के लिए कहा गया है. बीसीसीआई ने सभी कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ियों को भी ऐसा करने के लिए कहा है. पिछले महीने सेलेक्शन कमिटी के चेयरमैन अजीत अगरकर ने साफ कहा था कि जो भी खिलाड़ी जब भी फ्री होंगे उन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट में हिस्सा लेना होगा.
अगरकर ने क्या कहा था
अगरकर ने कहा था कि, मैंने ये पहले ही साफ कर दिया था कि जो भी खिलाड़ी उपलब्ध रहेंगे उन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना होगा. इससे आप और ज्यादा शार्प होते हैं. अगर आप इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं और फ्री हैं तो आपको डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना चाहिए.
बता दें कि टी20 टीम के पास फिलहाल 1 महीने का ब्रेक है. इसके बाद टीम नागपुर जाएगी जहां उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेलना होगा. टी20 वर्ल्ड कप से पहले ये भारत के लिए आखिरी सीरीज होगी. भारतीय टीम डिफेंडिंग चैंपियन है.
न्यूजीलैंड के पेसर का तहलका, 2025 में लिए 81 विकेट, तोड़ा 40 बरस पुराना रिकॉर्ड
ADVERTISEMENT










