न्यूजीलैंड के पेसर का तहलका, साल 2025 में लिए 81 विकेट, तोड़ा 40 बरस पुराना रिकॉर्ड, IPL में RCB के लिए खेलेगा

न्यूजीलैंड के पेसर का तहलका, साल 2025 में लिए 81 विकेट, तोड़ा 40 बरस पुराना रिकॉर्ड, IPL में RCB के लिए खेलेगा
जैकब डफी न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज है. (Photo; Getty)

Story Highlights:

जैकब डफी 2012 अंडर 19 वर्ल्ड कप खेलने वाली न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा थे.

जैकब डफी ने सीनियर टीम के लिए इंटरनेशनल डेब्यू 2020 में किया.

जैकब डफी लगातार तीन टेस्ट में एक पारी में पांच विकेट लेने का कमाल कर चुके हैं.

jacob duffy wickets in 2025: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जैकब डफी ने साल 2025 में कमाल कर दिया. उन्होंने इस कैलेंडर ईयर में 81 विकेट चटकाए. जैकब डफी ने न्यूजीलैंड और वेस्ट इंडीज के बीच तीसरे टेस्ट मैच के दौरान यह मुकाम हासिल किया. वे इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. 31 साल के इस कीवी पेसर को साल 2025 में तीनों फॉर्मेट में इंटरनेशनल स्तर पर लगातार खेलने का मौका मिला और उन्होंने झंडे गाड़ दिए. उन्होंने न्यूजीलैंड की तरफ से विकेट लेने के नए रिकॉर्ड गढ़े और आने वाले साल के लिए खुद को टीम के मुख्य गेंदबाज के तौर पर भी पेस किया.

डफी को हाल ही में आईपीएल 2026 ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लिया था. वे 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस पर इस फ्रेंचाइज का हिस्सा बने. डफी अभी टी20 इंटरनेशनल के नंबर दो गेंदबाज हैं तो वनडे में 34वें और टेस्ट में 48वें नंबर पर थे. क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट की रैंकिंग में अगले अपडेट में उन्हें बड़ा फायदा हो सकता है.

जैकब डफी ने तोड़ा रिचर्ड हैडली का रिकॉर्ड

 

डफी ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ आखिरी टेस्ट में नौ विकेट लिए. इस प्रदर्शन के जरिए उन्होंने न्यूजीलैंड को सीरीज में जीत दिलाई. उन्होंने इसी साल जिम्बाब्वे के खिलाफ इकलौते मुकाबले से टेस्ट डेब्यू किया था. उसमें कुछ खास नहीं कर पाए लेकिन विंडीज टीम के खिलाफ घर पर तीनों टेस्ट में पांच-पांच विकेट लिए. सीरीज में कुल 23 शिकार किए और प्लेयर ऑफ दी सीरीज बने. इसके जरिए न्यूजीलैंड की तरफ से एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक विकेट का रिकॉर्ड उनके नाम हुआ. डफी ने महान गेंदबाज रिचर्ड हेडली को पछाड़ा. उन्होंने 1985 में 79 विकेट लिए थे. डफी ने साल 2025 में 81 विकेट 17.11 की औसत से निकाले.

जैकब डफी ने न्यूजीलैंड के लिए बनाया नया रिकॉर्ड

 

डफी न्यूजीलैंड में न्यूजीलैंड की तरफ से एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए. यह कमाल वेस्ट इंडीज के खिलाफ 23 विकेट के जरिए किया. डफी ने साल 2025 में टेस्ट में 25, वनडे में 21 और टी20 इंटरनेशनल में 35 विकेट लिए. उन्होंने 2020 में पहली बार इंटरनेशनल मैच खेला था. हालांकि इसके बाद लगातार खेलने का मौका नहीं मिला. साल 2025 में कीवी टीम के कई तेज गेंदबाज एक-एक कर चोटिल हो गए तब उन्हें खेलने के मौके मिले.

भारत का साल 2025 में कैसा रहा प्रदर्शन, टेस्ट, ODI-T20I में क्या रहा रिकॉर्ड