IPL 2025: सूर्यकुमार यादव आरसीबी का बनेंगे हिस्सा, मुंबई इंडियंस से ट्रेड कराने की चल रही तैयारी! रिपोर्ट में बड़ा दावा

सूर्यकुमार यादव ने अभी तक आईपीएल में 150 मुकाबले खेले हैं. इनमें 145.32 की स्ट्राइक रेट से 3594 रन बनाए हैं. दो शतक और 24 अर्धशतक उनके नाम हैं.

Profile

Shakti Shekhawat

PUBLISHED:

सूर्यकुमार यादव अभी मुंबई इंडियंस के साथ हैं.

सूर्यकुमार यादव अभी मुंबई इंडियंस के साथ हैं.

Story Highlights:

सूर्यकुमार यादव अभी आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा हैं.

सूर्यकुमार यादव आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं.

आईपीएल 2025 से पहले खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही है. रोहित शर्मा के मुंबई इंडियंस में रहने या नहीं रहने की संभावनों के बीच इस फ्रेंचाइज के एक और खिलाड़ी को लेकर खबर सामने आई है. मुंबई के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को लेकर एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वे आगामी सीजन से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. आरसीबी को आईपीएल ट्रॉफी की तलाश है और उसके वर्तमान कप्तान फाफ डु प्लेसी अभी उम्र के उस पड़ाव पर हैं जहां से रास्ता संन्यास की तरफ जाता है. ऐसे में इस फ्रेंचाइज को कप्तान की तलाश भी है. सूर्या के भारतीय टी20 टीम के कप्तान बनने के बाद से उनकी डिमांड बढ़ी है.

 

न्यूज24 की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सूर्या आरसीबी के अगले कप्तान हो सकते हैं. रिटेंशन नियम आने के बाद मुंबई से ट्रेड के जरिए इस खिलाड़ी को लिया जा सकता है. हार्दिक पंड्या मुंबई के कप्तान हैं. ऐसे में वहां पर नेतृत्व की जगह खाली नहीं है. आरसीबी जिसे खिताब और कप्तान दोनों की तलाश है वह सूर्या को अपने साथ लेने के लिए पूरा जोर लगा सकती है. विराट कोहली के साथ सूर्या के होने से उसकी बैटिंग काफी मजबूत होगी. आरसीबी के अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स भी ऐसी टीमें हैं जहां पर कप्तानी की वैकेंसी हैं. लेकिन बहुत कम संभावना है कि सूर्या इन फ्रेंचाइज का हिस्सा बनेंगे.

 

सूर्यकुमार यादव का कैसा है आईपीएल करियर

 

सूर्या ने अभी तक आईपीएल में 150 मुकाबले खेले हैं. इनमें 145.32 की स्ट्राइक रेट से 3594 रन बनाए हैं. दो शतक और 24 अर्धशतक उनके नाम हैं. पिछले कुछ सीजन से तो वे आईपीएल में लगातार सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शुमार हैं. वे मुंबई 2018 में शामिल हुए थे. इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रहे थे. सूर्या 33 साल के हो चुके हैं और कम से कम चार-पांच साल का क्रिकेट उनमें बचा है.

 

ये भी पढ़ें

IND vs BAN: भारत की टेस्ट टीम से ये चार खिलाड़ी बाहर, डेब्यू में फिफ्टी ठोकने वाले की भी हो गई छुट्टी

दलीप ट्रॉफी में 9 विकेट लेने के बाद भी इस बॉलर को टीम इंडिया में बने रहने का भरोसा नहीं, कहा- मैं तो आखिरी मैच...

ऋषभ पंत ने कुलदीप यादव को आउट करने के लिए जमकर तंग किया, पहले सिंगल के लिए छेड़ा, फिर बोले- आउट हो जल्दी, Video ने बवाल काटा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share