भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने खुलासा किया कि क्रिकेट में उनका सबसे बड़ा अफसोस एमएस धोनी की कप्तानी में भारत के लिए ना खेल पाना है. हैदराबाद में एक इवेंट के दौरान 35 साल के सूर्या ने अपने अफसोस का खुलासा किया. उन्होंने साल 2021 में विराट कोहली की कप्तानी में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था.
ADVERTISEMENT
टीम इंडिया के बीते एक साल में बदले छह कप्तान और उपकप्तान, जानिए कौन-कौन बना लीडर
हाल में पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2025 का खिताब जीतने वाले सूर्या ने धोनी की कप्तानी में खेलने का मौका चूकने पर निराशा व्यक्त की.हालांकि उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में कई बार उनका सामना किया है. उन्होंने कहा-
जब वह भारत के कप्तान थे, तब मैं हमेशा एक मौका पाना चाहता था, लेकिन मुझे कभी मौका नहीं मिला. जब भी मैं उनके खिलाफ खेला, मैंने उन्हें स्टंप के पीछे देखा. वह बहुत शांत स्वभाव के रहे हैं. एक बात जो मैंने उनसे सीखी है,वह यह है कि हर दबाव की स्थिति में शांत रहना चाहिए. वह खेल के चारों ओर देखते हैं. देखते हैं कि क्या हो रहा है और फिर कोई फैसला लेते हैं.
सूर्या को डेब्यू के लिए करना पड़ा था इंतजार
सूर्या को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ा था. उन्होंने 2010 में मुंबई के साथ अपने घरेलू करियर की शुरुआत की थी. इसके करीब एक दशक यानी 2021 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा.जहां उन्हें अपने पहले मैच में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला.
कोहली की कप्तानी के बारे में बात करते हुए सूर्यकुमार ने कहा?
मुझे लगता है कि मैंने कप्तान के रूप में विराट भाई की कप्तानी में डेब्यू किया था. वह मैदान पर और मैदान के बाहर भी ऊर्जा से भरपूर रहते थे. वह थोड़े अलग थे.
सूर्यकुमार यादव ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कब डेब्यू किया था?
सूर्यकुमार यादव ने मार्च 2021 में अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. वह अभी तक भारत के लिए 90 टी20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें चार शतक आर 21 अर्धशतक समेत 2670 रन बना चुके हैं.
सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए वनडे क्रिकेट में डेब्यू कब किया था?
सूर्यकुमार यादव ने जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में वनडे फॉर्मेट में डेब्यू किया था.37 वनडे मैचों में उनके नाम 773 रन है.
ADVERTISEMENT