श्रेयस अय्यर की कप्‍तानी में खेलेंगे सूर्यकुमार यादव, इंग्‍लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले बड़ी खबर

अगले महीने इंग्‍लैंड की टीम भारत दौरे पर आएगी. जहां दोनों टीमों के बीच पांच टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी.

Profile

SportsTak

सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर

सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर

Highlights:

सूर्यकुमार यादव मुंबई के खिलाफ खेलेंगे सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी के दो मैच

सूर्या मुंबई के लिए चार लीग मैच नहीं खेले थे

वो बहन की शादी के लिए ब्रेक पर थे

टीम इंडिया अगले महीने इंग्‍लैंड के खिलाफ पांच टी20 मैच और तीन वनडे की घरेलू सीरीज खेलेगी. इससे पहले सूर्यकुमार यादव को लेकर बड़ी खबर आई है. करीब दो सप्‍ताह के ब्रेक के बाद सूर्या मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. भारतीय टी20 कप्‍तान सूर्या तीन दिसंबर को आंध्र प्रदेश के खिलाफ मुंबई के लिए सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी का मैच खेलेंगे. उन्‍होंने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन सेलेक्‍टर्स को इसकी जानकारी दे दी थी कि वो सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी के लिए चयन के लिए उपलब्‍ध रहेंगे और हैदराबाद में तीन और पांच दिसंबर को आखिरी दो टी20 मैच खेलेंगे.  

दरअसल सूर्या बहन की शादी के कारण चार लीग मैच नहीं खेले थे और उनके सोमवार की शाम को मुंबई की टीम से जुड़ने की उम्मीद है. सूर्या श्रेयस अय्यर की कप्‍तानी में खेलते नजर आएंगे. इंडियन एक्‍सप्रेस के अनुसार मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के एक सोर्स ने सूर्या के खेलने की पुष्टि की है. सोर्स ने कहा- 

उन्होंने हमें बताया है कि वो आखिरी टी20 मैच खेलना चाहते हैं और एमसीए ने उनका नाम जोड़ दिया है. वो सोमवार को उड़ान भरेंगे. 

किस पोजीशन पर उतरेंगे सूर्या? 

अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या मुंबई की टीम भारत के शॉर्ट फॉर्मेट कप्तान के लिए अपनी बल्लेबाजी पोजीशन में बदलाव करती है. मुंबई ने अपनी बल्लेबाजी की शुरुआत पृथ्वी शॉ, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर और अजिंक्य रहाणे से की. अगर सूर्या टीम में आते हैं तो उन्हें पांचवें नंबर पर उतरना होगा. 

सूर्या टीम इंडिया के लिए टॉप चार में बल्लेबाजी करते हैं. टीम मैनेजमेंट और मुंबई के कप्तान अय्यर यादव की बैटिंग पोजीशन पर फैसला लेंगे. एसोसिएशन के एक अधिकारी ने सूर्या की बैटिंग पोजीशन को लेकर कहा- 

सूर्या एक टीम प्‍लेयर है. वो किसी भी पोजीशन में बल्लेबाजी कर सकते हैं, अगर टीम चाहे तो वह अपनी पोजीशन को छोड़ भी सकते हैं.  भारत के लिए खेलने के बावजूद उन्‍होंने कभी कोई घरेलू मैच नहीं छोड़ा. जब वो खाली होते हैं, तो वो भारत के एकमात्र खिलाड़ी होते हैं, जो मुंबई के मैदानों पर मैच खेलते हैं. उन्‍हें बस खेलना पसंद है. मुंबई ने मौजूदा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तीन में से दो मैच जीते हैं. 

ये भी पढ़ें :- 

बड़ी खबर: जय शाह बने ICC के सबसे युवा अध्‍यक्ष, चैंपियंस ट्रॉफी विवाद के बीच बॉस की कुर्सी संभाली

6 गेंदों में चार विकेट, हर्षित राणा को देख थर्र-थर्र कांपे ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज, पिंक बॉल वनडे मैच में भारतीय गेंदबाज ने काटा गदर, Video

मोहम्‍मद शमी क्‍या बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी खेलेंगे, भारतीय गेंदबाज को ऑस्‍ट्रेलिया भेजने के लिए BCCI को किसकी मंजूरी का इंतजार?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share