Syed Mushtaq Ali Trophy के नॉकआउट मैचों का शेड्यूल आया सामने, चौके-छक्कों की बारिश के साथ 10 टीमें क्वालीफाई, 6 क्वार्टर फाइनल में पहुंची

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के ग्रुप स्टेज के मैच 5 दिसंबर को समाप्त हो गए. 38 टीमों में से 10 टीमें बची हैं और वे नॉकआउट में पहुंच गई. इनमें से छह ने सीधे क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है.

Profile

SportsTak

बड़ौदा क्रिकेट टीम

बड़ौदा क्रिकेट टीम

Highlights:

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के नॉक आउट मुकाबले 9 दिसंबर से खेले जाएंगे.

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मैच 11 दिसंबर को होंगे.

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के ग्रुप स्टेज के मैच 5 दिसंबर को समाप्त हो गए. 38 टीमों में से 10 टीमें बची हैं और वे नॉकआउट में पहुंच गई. इनमें से छह ने सीधे क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है. चार को प्री क्वार्टर फाइनल खेलते हुए आगे का टिकट कटाना होगा. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के प्री क्वार्टर मुकाबले 9 दिसंबर को बेंगलुरु में खेले जाएंगे. क्वार्टर फाइनल 11 दिसंबर को अलूर और बेंगलुरु में होंगे. बंगाल, चंडीगढ़, आंध्र, उत्तर प्रदेश को अंतिम-आठ में जाने के लिए प्री क्वार्टर खेलने होंगे. इनमें से जो दो टीमें जीतेंगी वह क्वार्टर फाइनल में बड़ौदा व दिल्ली से भिड़ेंगी. बड़ी टीमों में तमिलनाडु, कर्नाटक, पंजाब, गुजरात ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गईं.

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दो क्वार्टर फाइनल मुकाबले तय हो चुके हैं. तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच में मध्य प्रदेश व सौराष्ट्र की टक्कर होगी. चौथे क्वार्टर फाइनल में मुंबई व विदर्भ का मुकाबला होगा. पहले क्वार्टर में एक टीम बड़ौदा है तो दूसरे में दिल्ली है. बंगाल व चंडीगढ़ पहला प्री क्वार्टर खेलेंगे. जो जीतेगा वह आगे बड़ौदा का सामना करेगा. वहीं दूसरे क्वार्टर में जाने के लिए आंध्र व उत्तर प्रदेश टकराएंगे. मध्य प्रदेश और बंगाल ने ग्रुप ए, बड़ौदा-सौराष्ट्र ग्रुप बी, दिल्ली-उत्तर प्रदेश ग्रुप सी, विदर्भ-चंडीगढ़ ग्रुप डी और मुंबई व आंध्र ग्रुप ई से नॉक आउट में गए हैं.

ग्रुप स्टेज से टीमें कैसे नॉकआउट में पहुंची

 

मुंबई ने अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में आंध्र को हराकर आगे का टिकट कटाया. इससे केरल रेस से बाहर हो गया. मध्य प्रदेश ने अपने आखिरी ग्रुप मैच में बिहार को हराते हुए नॉकआउट में एंट्री ली. बंगाल ने राजस्थान को हराकर ग्रुप ए से दूसरी टीम के रूप में आगे जगह बनाई. बड़ौदा ने आखिरी मैच में सिक्किम को बड़े अंतर से हराते हुए सौराष्ट्र के साथ क्वालीफाई किया. इससे गुजरात नेट रन रेट में पिछड़ते हुए पीछे रह गया. यूपी ने भी नेट रन रेट में झारखंड को पीछे छोड़ा और दिल्ली के साथ आगे जगह बनाई. चंडीगढ़ ने आखिरी ग्रुप मुकाबले में ओडिशा को हराते हुए विदर्भ के साथ क्वालीफाई किया.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share